Logo

नवनियुक्त उर्दू बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकागण का सम्मान समारोह

आईरा जब्बार सोलंकी,बीकानेर गोपेश्वर बस्ती स्थित गणगौर पैलेस में सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा राजस्थान उर्दू बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष बीकानेर के अता हुसैन कादरी, प्रदेश संयोजक मूसा खान ,सीमा भाटी,प्रदेश संरक्षक रमजान खान,प्रदेश उपाध्यक्ष मंसूर अली, प्रदेश मीडिया प्रभारी अकरम अली सुलेमानी कानूनी सलाहकार परिषद के एडवोकेट हैदर मौलानी, एडवोकेट सकीना खान इन सभी के मनोनीत होने पर आज इनका सम्मान समारोह प्रोग्राम आयोजित हुआइस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी विशिष्ट अतिथि डॉ विजय आचार्य,और अध्यक्षता मनोनीत पार्षद हाजी मोहम्मद असलम ने की इस प्रोग्राम का संचालन जाकिर नागौरी ने किया तथा स्वागत भाषण एडवोकेट मोहम्मद असलम ने दिया सीमा भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा उर्दू जबान एक खूबसूरत जबान है जो बोलने और सुनने में मीठी और मोहब्बत भरी लगती है प्रदेश अध्यक्ष अता हुसैन कादरी ने कहा उर्दू जबान हमारे हिंदुस्तान की जबान है ना की किसी धर्म की मूसा खान ने कहा स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उर्दू कोर्स लेना चाहिए ताकि नियमित उर्दू टीचरों की नियुक्तिया हो और इस प्रोग्राम में एन डी कादरी,नजरुल इस्लाम, इनायत अली कुरेशी,अकरम नागौरी,हसन खिलजी,एडवोकेट अशरफ अली उस्ता,एम एच पप्पू, एडवोकेट शमशाद अली, सलीम कुरेशी,शायर मोहम्मद उमर,राजकुमार सोनी,सफदर अंसारी,अब्दुल शकूर, गुलाम हुसैन चडवा, अलीमुद्दीन जामी, मोहम्मद हुसैन चडवा, वसीम सैयद,असलम रंगरेज,जहांगीर जी, शहजाद अली खोखर, अली राजा, एडवोकेट सुशील सुथार,नफीस सुलेमानी, साजिद भाटी,मैडम इशरत जहां, मैडम रईसा बानो, मुमताज शेख,असगर अली,यकिनूदिन डग्गा, इंजीनियर इमरान अली, कुर्बान लोहार,मोहम्मद शाहिद सुलेमानी, शकील स्टार नेता, सोनू पठान, सलमान खाती, इस्लामुद्दीन लोहार, जैनुल आबेदीन,नासिर नागौरी,व कई गणमान्य लोग उपस्थित हुवे सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी गण का माला पहनाकर सम्मान किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.