श्रीपूनरासर सडक़ मार्ग पर हुआ दुखद सडक़ हादसा रफ्तार में आई प्राईवेट बस ने बाईक को टक्कर मारी,दो जनों की मौत एक घायल
आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर। जिले के श्रीपूनरासर धाम से बाईक पर लौट रहे बीकानेर शहर के तीन युवकों को पीछे की तरफ से रफ्तार में आई प्राईवेट बस ने टक्कर मार दी। इस दुखद हादसे मे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने होस्पीटल में दम तोड़ दिया तीसरे युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक और खलासी बस को छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने बस को जब्त कर उसकी सवारियों को दूसरे वाहनों के जरिये आगे भेजा। मौके पर पहुंचे एसएचओं सेरूणा रामचंद्र ढाका ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुई इस दुघर्टना में तीन युवक बाईक पर सवार होकर बीकानेर आ रहे थे,तभी पीछे की तरफ से आई प्राईवेट बस ने उन्हे टक्कर मार दी। दुर्घटना में नत्थुसर बास विवेकानंद बगेची के पास रहने वाले हनुमान पुत्र बृजलाल स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अमित सोनी पुत्र साहबराम सोनी और श्रीविश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र पुखराज सुथार बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हे मौके पर मौजूद लोगों ने नीति वाहन के जरिये होस्पीटल के रवाना किया। इनमें अमित सोनी की पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल मुकेश सुथार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुखद हादसे का शिकार हुए तीनों जनों की उम्र महज 21 से 22 वर्ष के बीच है। तीनों में गहरी दोस्ती थी,जो शनिवार सुबह ही बाईक पर पूनरासर धाम के लिये रवाना हुए और दोपहर में मेले में दर्शन करके वापस लौट रहे थे। हादसा होने के साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । सेरूणा पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों मृतक युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये है।