सेवाभावी लोगों का सम्मान बाबा रामदेव यूथ क्लब द्वारा दशम पर सेवाभावी लोगों का सम्मान किया जायेगा।
आईरा,वार्ता,अख्तर,भाई,बीकानेर। बाबा रामदेवजी की दशम के उपलक्ष्य पर मंगलवार 5 सिंतबर को बाबा रामदेव यूथ क्लब द्वारा शहर के रोशनी घर मार्ग चौराहे पर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर के प्रांगण में मंदिर संस्थापक स्व.आसुराम जी गहलोत की स्मृति में भजन कार्यक्रम ओर समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है।यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बजरंग लाल गहलोत और धूरेन्द्र सिंह गहलोत ने शनिवार को दी।जिसमें उन्होंने बताया कि बाबा की दशम पर मंदिर के प्रांगण में कलाकारों द्वारा भजन गाये जायेंगे बीच में ट्रस्ट के सानिध्य मे सेवाभावी लोगों का मंदिर का प्रतीक स्मृति चिन्ह से बना मोमेंटो ओर मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से सम्मानित होने वालों में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज रामझरोखे सुजानदेसर,
सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, समाजसेवी ओर भाजपा नेता कुणाल कोचर, समाज सेविका डॉक्टर अर्पिता गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक ओर लेखक राम रतन चौरसिया, देशनोक समाज सेविका श्रीमती शांति देवी चौहान, समाज सेविका ओर एकंर विक्की बॉस उर्फ दातेन्द्र सैनी, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, सेवा भावी आईरा वार्ता के संपादक इकबाल कयामखानी, समाजसेवी बंधु दिलीप मोदी ओर मनोज मोदी शामिल हैं।