बीकानेर भाजपा के 22 मंडलो मे बूथ समितियां पन्ना प्रमुख के 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका ताराचंद सारस्वत
आईरा,वार्ता,समाचार,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात द्वारा शुक्रवार को भाजपा कार्यालय समतानगर बीकानेर में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे बूथ समितियां, पन्ना प्रमुख व समर्पण निधि की डायरिया जमा करवाने के सम्बन्ध चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 22 मण्डलो में बूथ समितियां पन्ना प्रमुख के 80 प्रतिशत काम पुर्ण हो चुका है इन पन्ना प्रमुख व बुथ समितियां और समर्पण निधि की डायरिया जिला कार्यालय में जमा करवाये और शेष रही बूथ समितियां व पन्ना प्रमुख शीघ्र जमा करवाये। बीकानेर देहात की पांच विधानसभा में प्रदेश संगठन द्वारा विस्तारक लगाये जो इन बुथ समितियां व पन्ना प्रमुख का वेरिफिकेशन करेंगे।प्रदेश नेतृत्व के संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के तहत आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बैठक में जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ,देहात जिला उपाध्यक्ष शिवजी प्रजापत,जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, अरविंद चारण ,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, दिनेश सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।