Logo

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

?
*=============================*

*1* *देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले*- पिछले 24 घंटों में 7,946 नए केस
*2* *आज से एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है.* घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती नहीं की गई है, केवल कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है.
*3* *हाई कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट* में हुए खर्च का मांगा हिसाब, पूछा- कितने प्रतिशत नाले एसटीपी से कनेक्ट
*4* *गुलाम नबी आजाद इफेक्ट से* तीन राज्यों में फंसी कांग्रेस,हरियाणा में हुड्डा और हिमाचल में आनंद भी खूब दे रहे टेंशन
*5* *टला बड़ा हादसा,* बीच हवा में SpiceJet की फ्लाइट के ऑटो पायलट सिस्टम में आई खराबी, लौटानी पड़ी दिल्ली
*6* *गणेश चतुर्थी पर पीयूष गोयल* के घर पहुंचे PM मोदी, धोती-कुर्ता पहनकर की गणपति बप्पा की आरती
*7* *भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों* पर NIA का बड़ा एक्शन, दाऊद पर 25 लाख और छोटा शकील पर रखा 20 लाख का इनाम
*8* *रिक्त 10 लाख पदों को भरने का* आग्रह किया लेकिन कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका: वरुण गांधी.
*9* *भारत सरकार का बड़ा फैसला,* वायु सेना में मिराज और जगुआर की जगह लेगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस; राफेल को देगा टक्कर
*10* *कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली का डर:* चुनाव लड़ने से रोकने का खेल क्या है, मनीष तिवारी क्यों कर रहे वोटर लिस्ट जारी करने की मांग
*11* *कुछ माहों में बाजार में मिलेगी सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन,* पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन की कीमत उत्पादकों व भारत सरकार से चर्चा के बाद तय की जाएगी, लेकिन यह लगभग 200 से 400 रुपये के बीच होगी
*12* *झारखंड में सियासी संकट के* बीच आज इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मिलेगा UPA डेलीगेशन
*13* *कोरोना को मात देकर काम* पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर फैंस का जताया आभार
*14* *मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार* होते ही गुजरात में हमारी सरकार बन जाएगी, बोले अरव‍िंद केजरीवाल- छापों के बाद AAP का वोट चार पर्सेंट बढ़ा
*15* *6300 करोड़ में खरीदे गए MLA,* इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,’ सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला
*16* *अगस्त में 143612 करोड़* रुपये जीएसटी कलेक्शन, लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ के ऊपर रहा राजस्व
*17* *महंगे कर्ज – खराब मानसून का उठाना होगा खामियाजा,* Moody’s ने घटाया भारत के GDP का अनुमान!
*18* *चीन में फिर कोरोना की मार!* डालियान-शेनझेन के बाद अब चेंगदू में लॉकडाउन, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों में रहने के निर्देश
*19* *आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’* का मुकाबला, हारने वाली टीम एशिया कप से होगी बाहर
*20* *जीडीपी डाटा और वैश्विक हालात से सहमा बाजार;* औंधे मुंह लुढ़का सेंसेक्स, करीब 800 अंकों का खाया गोता
*=============================*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.