Logo

पाकिस्तान बाढ़ से हुवे हालात खराब पीड़ितों को खाने पीने को लेकर सावधान संस्था, मानवीय सेवाओं के लिए सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व भर में एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाली

आईरा वार्ता समाचार मानवीय सेवाओं के लिए सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व भर में एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाली जानी मानी गैर राजनीतिक संस्था सावधान इण्डिया 077 के द्वारा आज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मानवीयता की अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए एक निर्णय लिया है कि आज हमारा पड़ोसी देश यानी छोटा भाई पाकिस्तान जिशके हुक्मरानों के द्वारा हमेशा हमारे देश को हर संभव कोशिश कर बर्बाद ही किया है ये पाकिस्तान हमारा दुश्मन हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा ये कटु सत्य है कि एक पाकिस्तानी या हमारे देश भारत में रह रहे पाकिस्तान के सपोर्टर जो किसी भी धर्म जाती वर्ग का हो मगर आप उसकी जान बचाने के लिए अपने आप को कुर्बान कर देंगे मगर जब वो अपनी गंदी सोच यानी पाकिस्तानी सोच या फालतू की कट्टरता पर आ जायेगा तो आपको कोई भी पल गंवाए आपका सर कलम कर देगा मगर आज ये दुश्मन देश पाकिस्तान के आम नागरिक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं बाढ़ की वजह से तीन करोड़ से ज्यादा परिवार दाने दाने के लिए मोहताज है ये देश कर्ज के बोझ तले दब गया है कोई भी देश पाकिस्तान की मदद को तैयार नहीं है मगर हमारे देश के दिलेर दयावान प्रधानमंत्री मोदी जी भी अपने हो दुश्मन को मदद करने को तैयार है ऐसे में टीम सावधान इण्डिया 077 ने भी आज एक आपातकालीन मीटिंग स्थानीय भदावर हाऊस मैं सलीम भाटी की अगुवाई में की गई ओर बजरंग सोनी व शिवम सिंह भदौरिया के एक प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित करते हुए निर्णय लिया गया है कि आज पाकिस्तान के आम नागरिक दाने दाने को मोहताज है तो मानवीयता के नाते हम भारती नागरिक का परम कर्तव्य बनता है कि इंसानों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें इसी कारण आज सावधान इण्डिया 077 के अंतरराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भदौरिया ने संकल्प लिया कि पाकिस्तान में रह रहे इंसानों के जीवन को बचाने के लिए उनकी हर संभव मदद करने के लिए अग्रिम पंक्ति में आकर कार्य करना चाहिए इसी लिये टीम सावधान इण्डिया 077 की ओर से पाकिस्तान के नागरिकों की मदद के लिए उनकी जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री, कपड़े, आदि की जरूरतों को पूरा कैसे किया जा सकता है वो हर संभव प्रयास सुरु कर दिये हैं सम्पूर्ण विश्व में इंसानों व इंसानियत के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त देस भारत के लोगो से हम अपील करते हैं कि भले ही कोई देस व उसके नागरिक हमारे दुश्मन हो मगर जब वो खुद भूखों मरने की हालातों में हों तो हमारा कर्तव्य बनता है कि मानव बचाओ बस यही हमारी संस्कृति यानी सनातनी संस्कृति है इसी लिए आओ इंसानों को बचाओ ,,आओ हमारे इस मानव बचाओ अभियान में शामिल होकरभले ही दुश्मन देश के हों मगर मानव है इसी लिए हमसे संपर्क कर हर स्तर पर सम्पर्क करें और जो भी सहयोग कर सकते हैं हम तक पहुंचा सकते हैं खाद्य सामग्री, कपड़े ,आदि ही हम तक भेज सकते हैं नगद राशि ना हम मांग रहे हैं ना ही देने के लिए कोई भी प्रयास करें ,,ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को ये भी भली भांति मालूम है कि आज हमारे इस मानब बचाओ प्रयासो का इस लिए मुझे भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ये पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है मगर ठाकुर भदौरिया केवल मानवता की बात पर आप सभी से आग्रह कर रहा है,, बाकी आप सभी के गुस्से, आरोप को भी सहजतापूर्ण स्वीकार किया जवेगा ,,आज इस पाकिस्तान के मानव को बचाओ अभियान में सहयोग के लिए आप सलीम,भाटी,9414342823,,9828471679 ,दिनेश सिंह भदौरिया,9414368077पर सम्पर्क करें,, ये प्रयास राष्ट्र हित में है, मगर मानव को बचाने के सनातनी धर्म का पालन करना भी हमारे कर्तव्यों मैं आता है,,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.