Logo

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में किसानों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का किया घेराव

आईरा वार्ता बीकानेर आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव किया । लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने किसानों को आ रही मुख्य समस्याएं : (1) किसानों को निर्बाध बिजली पूर्ण वोल्टेज के साथ मिले ।
(2) कृषि कनेक्शन हेतु सामान डिमांड जमा करने के 1 वर्ष पश्चात भी नहीं उपलब्ध हो रहा है , लूणकरणसर क्षेत्र में सरसों व गेहूं प्रमुख फसलें हैं जिनकी बिजाई अक्टूबर-नवंबर माह में होगी ।
जिन किसानों ने डिमांड भरे हैं उन्हें सामान अति शीघ्र उपलब्ध कराया जावे ।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के कृषि कनेक्शनों जिसमे सामान्य , एस .सी , बून्द – बून्द ,रीओपन , शिफ्टिंग ,के लगभग 1400 कनेक्शन बाकी है । उनको अतिशीघ्र समान उपलब्ध करवाकर कनेक्शन दिए जाएं ।
(3) कृषि कनेक्शन शिफ्टिंग लूणकरणसर सहायक अभियंता कार्यालय में फाइल कार्य हेतु किसानों को निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
(4) बूंद बूंद कनेक्शन में किसान स्वंय सामान लाकर कार्य करवाना चाहता है पर सहायक अभियंता का असहयोगात्मक रवैया रहता है, इसमें सुधार किया जाए ।
(5) कृषि कुओं पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो ।
(6) नए स्वीकृत जीएसएस का कार्य प्रारंभ कराया जावे ।
(7) बबलू में 33 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जावे ।
(8) जैतपुर , शेरपुरा , आडसर ,किसनासर व जो बाकी फीडर के कार्य शेष है , उनके कार्य अति शीघ्र शुरू कराया जावे ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि किसानों को मुख्य समस्याएं जो आ रही है इनका समाधान तत्काल किया जाए ।
विधायक सुमित गोदारा , किसानों व विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री एम आर मीणा , अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा , अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत व लूणकरणसर , नापासर ,बीकानेर तहसील के सहायक अभियंता के मध्य वार्ता चली । तथा सभी बिंदुओं पर वार्ता में सहमति बनी । वार्ता में मुख्य अभियंता एम. आर मीणा ने लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की सभी मांगों को मान लिया ।
किसानों को पूर्ण वोल्टेज के साथ निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति रहेगी ।
31 मार्च तक जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवा दी है ,उनका अक्टूबर तक समान सहित कनेक्शन हो जाएगा ।
1 अप्रैल 2022 के पश्चात जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवाई है उनको 15 नवंबर तक संपूर्ण समान सहित कनेक्शन मिल जाएगा ।
अधिशासी अभियंता लूणकरणसर कस्बे में प्रत्येक मंगलवार को कार्यालय में बैठेंगे ।
बूंद बूंद कनेक्शन में जो कोई भी किसान समान लाना चाहता है वह स्वतंत्र है तुरंत सर्वे कर उसको राहत मिलेगी ।
लूणकरणसर सहायक अभियंता कार्यालय में सर्वे के लिए दो कनिष्ठ अभियंता (1) मुकेश थानवी व अभिषेक दुबे अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता एक महीने लगाने के मुख्य अभियंता ने तत्काल आदेश जारी किए जिससे सर्वे का कार्य जल्दी हो सके ।
विभिन्न फिडरो पर वोल्टेज समस्या आ रही है उनका प्रस्ताव बनाकर जोधपुर डिस्कॉम को भेजा जाएगा तथा शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा ।
विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा , उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, जिला परिषद सदस्य राजुदास स्वामी , भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद , जिला मंत्री जुगल सिंह बेलासर , रुणिया बड़ाबास मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी , महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वत , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वा , गारबदेसर के पूर्व सरपंच जुगल सिंह , हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा , कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी , बम्बलू सरपंच हेतराम कूकना, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक , नोरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल , जामसर सरपंच इमरान शाह , डॉ प्रभुदास सारस्वत हेमेरा , आडसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध , शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग , ढाणी पाण्डुसर सरपंच विनोद भादू ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन सारण ,लालदास स्वामी , गारबदेसर पूर्व सरपंच गणपत दास , युवा मोर्चा के महामंत्री संतलाल पुनिया जैतपुर , पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मेघवाल ,ओबीसी मोर्चा के सुन्दरगर गोस्वामी , अखाराम गोदारा शेरेरा आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.