राजस्थान सरकार आंगन बाड़ियो में फिर से पोषक आहार शुरू कर चुकी है लेकिन आंगन बाड़ी चलाने वाले इसे बाजारों में बेच देते है।
आईरा वार्ता झालावाड़। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 8 माह से बंद पूरक पोषाहार फिर से मिलना शुरू हो गया है। ऐसे में अब जिले के करीब एक लाख 38 हजार बच्चे महिलाओ को लाभ मिलेगा।
इसमें 6 माह से 3 साल तक के छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं ,धात्री महिला, कुपोषित बच्चे, अति कुपोषित बच्चों को राहत मिलेगी। जिले में 1510 आंगनबाड़ी केंद्र है।राज्य सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों, महिलाओं का कुपोषण दूर करने के लिए फिर से बंद पूरक पोषाहार को शुरू किया। धात्री महिलाओं को फोर्टीफाइड न्यूट्री मीठा दलिया, मूंग दाल, चावल खिचड़ी, सादा गेहूं, दलिया दिया जाएगा। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को मीठा दलिया और खिचड़ी दी जाएगी। इसी प्रकार 3 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को नमकीन मुरमुरा और मीठा दलिया मिलेगा, वही अति कुपोषित बच्चों को मीठा मुरमुरा, नमकीन मुरमुरा, मीठा दलिया मिलेगा। आपूर्तिकर्ता फर्म ने झालावाड़ जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई शुरू कर दी ही। इसमें जिले के झालरापाटन और बकानी ब्लॉक में पोषाहार सप्लाई कर दिया गया है।आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई शुरू कर दी। इस मामले में इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक महेशचंद गुप्ता ने बताया कि 2 ब्लाकों में पोषाहार सप्लाई हो गई है। जिले के आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास व कुपोषण दूर करने के लिए यह पोषाहार लाभदायक है।