Logo

बीकानेर कोटगेट पर होगा कल आयोजित बाबा का भव्य जागरण -राजीव मदान

आईरा वार्ता समाचार ,बीकानेर। पवित्र भादवा माह शुरू होने के साथ ही बीकानेर में जागरणों का दौर शुरू हो गया है । कोरोना आपदा के दो साल बाद आयोजित होने जा रहे जागरणों को लेकर श्रद्धालूओं में भी उत्साह की लहर है। इसके चलते कल शनिवार को लोट्स डेयरी के तत्वाधान में कोटगेट व्यापार मंडल की ओर से कोटगेट पर भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। आयोजन मंडल से जुड़े राजीव मदान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात 9 बजे बाबा रामदेवजी की महाआरती के बाद आयोजित होने जा रहे इस जागरण में राजस्थान के जाने माने भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें। इनमें श्रीगंगानगर की सुनिता बागड़ी,जोधपुर के ललित लहरिया,बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायक रफीक सागर,नवदीप बीकानेरी,मास्टर नानू और श्याम मोदी एण्ड पार्टी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देगी। जागरण में बाबे के दरबार की भव्य झांकी सजाई जायेगी तथा अखंड ज्योत के दर्शन भी कराये जायेगें। मदान ने बताया कि जागरण की तैयारियों के लिये साज सज्जा चल रही हैश्रद्धालूजनों ने के लिये कोटगेट से रेलवे फाटक तक पंडाल लगाया जायेगा। जागरण में भाजपा नेता महावीर रांका,डेयरी व्यवसायी अशोक मोदी,प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हाजी मकसूद अहमद,युवा भाजपा नेता महेश सिंह राजपुरोहित,सर्राफा व्यवसायी तोलाराम जाखड़ को विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.