Logo

अगर गलत लगे तो बताना इमानदारी का चोला मन मेला मरीजों को लुटने के लिए चला खेला सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित

आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर। बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को बीकानेर पीबीएम अधिक्षक को चेताया कि अधीक्षक महोदय आप कहते है की बीकानेर की जनता मरीजों का भला किया है आपको हम बदनाम कर रहे है मेरा आप से निवेदन है अधीक्षक महोदय एक बार आप बीकानेर की 10 लाख जनता को छोडकर बीकानेर के सिर्फ100 मौजूदा लोगों को बुलाकर पुछ लो की मैंने महाराजा फर्म को नई सीटी एम आर आई मशीन लगाने को कहा है जिसमें मरीजों बीकानेर की जनता का भला होगा अगर अधीक्षक महोदय आप के इस कदम से 100 मे से 30 बीकानेर के लोग यह कह दे की नहीं अधीक्षक प्रमोद सैनी जी आप ने अच्छा कार्य किया है तो महोदय मैं जीवन भर आपका गुलाम रहुगा और जो आप कहेंगे वो मुझे स्वीकार होगा यह करवाओ सर मैं तैयार हु आप तैयार है।
अधीक्षक साहब मेरा आप से इतना ही निवेदन है की अधीक्षक सीट पर कई आये कई चले गये और और जो पीबीएम मैं आप कर रहे है वो आप से पूर्व अधीक्षक ने नहीं किया और उन्होंने किया वो आप नहीं कर सकते अधीक्षक महोदय आप कह रहे है की बीकानेर जनता का भला मरीजों का भला किया आपने बीकानेर की जनता का भला नही अधीक्षक महोदय इस जनता और मरीजों को लूटने के लिए धकेल दिया तभी करोडों का एम आर आई सीटी टेंडर आप अपने नीजी स्वार्थ के लिए कर जनता को और सरकार को लुटने के लिए छोड दिया ।
अगर अधीक्षक महोदय आप जनता मरीजो का हित सोचते तो यह करोड़ों के सीटी एम आर आई टेंडर वाकई सरकारी निविदा प्रक्रिया कर करवाते महोदय जिसमें काफी फर्म आती कम ज्यादा रेटे होती महाराजा फर्म का होता या किसी और फर्म का टेंडर तब मरीजों बीकानेर की जनता को फायदा मिलता जनता याद रखती सरकार को राजस्व फायदा होता मगर आपने आते ही अपना हित देखकर गांधी जी के चक्कर में आपने नियम कायदे तक भुल गये जैसे सुरक्षा गार्ड टेंडर प्रक्रिया में किया चलो वो प्रकिया थी मगर इस बार तो हद पार कर दी आपने बिना टेंडर किये एम आर आई सीटी महाराजा फर्म को दे दी यह वहीं सीटी महाराजा एम आर आई है जिसकी काफी शिकायतें मनमानी मरीजो के साथ बदसलुकी आये होती रहती थी आई एस आईपीएस अधिकारियों की रिपोर्ट ओपरेशन प्रिंस उठाकर देखे इस फर्म के काले कारनामों के बारे में आप को बता दुं कि अधीक्षक महोदय आप को पता भी होगा केंद्र सरकार की और सुपर इस्पेलिटी विभाग में एम आर आई सीटी स्कैन लगने से पहले इस महाराजा सीटी एम आर आई फर्म का इतना आतंक था वो आप जैसे अधीक्षक की नहीं सुनता था फ्री जांच वाले मरीजों को दो दिन तीन दिन बाद या रात को सुबह जल्दी बुलाता था इस दुख से वो फ्री नहीं रुपये देकर हाथों हाथ जांच करवाता था आप जैसे कई अधीक्षक महोदय के कोल तक नहीं उठाता था और आज आप पीबीएम और बीकानेर की जनता को अपने नीजी स्वार्थ के कारण दलदल में धकेल रहे हो अधीक्षक महोदय मैं सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित आप को गलत लगता हुं क्योंकि महाराजा फर्म को टेंडर देने मैं आप का स्वार्थ होगा मगर मेरा कोई स्वार्थ नहीं है ना आप से ना महाराजा से आप से मैं निवेदन करता हूँ बीकानेर की 10 लाख जनता को छोडो आप तो बीकानेर के सिर्फ 100 लोगो को बुलाकर यह पुछ लो की महाराजा सीटी एम आर आई को नई सीटी एम आर आई जांच लगाने के लिए कहा है अगर महोदय100 लोगों मै से 30 लोगों ने हा कर आपके इस कदम की प्रसंशा की तो यह सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित जिंदगी भर आपका गुलाम रहेगा आप जो कहोगे वो करेगा अधीक्षक महोदय आपने जब पद ग्रहण किया आप से मिले तब लगा की बीकानेर की जनता और पीबीएम का सुधार होगा मरीजों को राहत मिलेगी क्योंकि अधीक्षक सीट पर बैठने वाला अधीक्षक मिला है हम आपके स्पोर्ट मैं थे आपने राजनीति या नीजी स्वार्थ के लिए सुरक्षा टेंडर किया ऐसी शर्त डाली की मौजूदा फर्म के अलावा कोई फर्म नहीं आ सकती आप को अवगत करवाया की यह गलत है आपने कहा पुर्व टेंडर मैं जो शर्त थी वो ही डाली है चलो ठीक है एक फर्म सुरक्षा की टेंडर मैं आई ज्यादा रेट भरके आप ने कर दिया जब की टेंडर निरस्त होना चाहिए था चलो कोई नहीं महोदय फिर आर एम आर एस की मिटिंग मैं कब्जे कर बैठे केंटिनो के ठेकेदार को हटाने के लिए संभागीय आयुक्त महोदय ने कहा मगर आप उस ठेकेदार को फायदा देने के लिए कार्यवाही नहीं की आप और ठेकेदार से केंटिनो के नाम पर गांधी लेने वाले इंतजार करते रहे की कब संभागीय आयुक्त महोदय का ट्रांसफर हो और कब यही ठेकेदार केंटिनो का संचालन करता रहे महोदय पीबीएम का भला नहीं आप बुरा चा रहे हैं पार्किंग ठेका पर आप नहीं संभागीय आयुक्त महोदय ने कार्यवाही की क्योंकि आप को कार्यवाही करने में शर्म आती हैं अधीक्षक रुम से बाहर निकल कर भटकते तडपते मरीजों उनके परिजनों को देखते तो कुछ दया धर्म आ जाता महोदय मुझे चाहे मार दे फसा दे मगर पीबीएम अस्पताल में गलत नही होने देगें आखों के सामने आप को पता है की मैं मेरी टीम कैसा कार्य करते हैं नहर बंदी मे 5 लाख84 हजार का पानी डलवा, बंद पडी ठंडे पानी की प्याऊ को संचालित किया कोरोना काल में पुरे 78 दिनो तक सुबह शाम खाने की व्यवस्था की रोज पांच हजार लोगों का भोजन हम मजबूर तडपते अपने लोगों के लिए सेवा करते हैं हा आप अगर अधीक्षक महोदय इमानदारी जनता के हित में सोचकर कार्य करते या करोगे तो सुरेंद्र सिंह नही बीकानेर की जनता आप के साथ खडी होगी महोदय सोचो।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.