बीकानेर राम झरोखा कैलाश धाम हवन के साथ हुई पूर्ण होती है
आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर। आज11अगस्त को राम झरोखा कैलाश धाम सियाराम बाबा आश्रम में एक महीना से प्रतिदिन रूद्र अभिषेक श्री बाबा नर्मदेश्वर महादेव चल रहा रुद्राभिषेक हवन कन्या भोजन पूर्ण होती हुई।
भोले बाबा की विशेष कृपा रही भोले बाबा के प्रतिदिन रुद्राभिषेक की बाबा से यही प्रार्थना किए स्वस्थ भारत स्वस्थ रहें मस्त रहें और आए हम सब मिलकर देश का 75 अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा लगाएं। अभिषेक मे महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज, पंडित सुरेश जोशी, राजू ,नेमीचंद भाटी ओर बालक संतदास जी मौजूद।