ताजियों को लेकर बीकानेर सदर थाना में शांति समिति की मीटींग का आयोजन
आईरा वार्ता श्रीमान ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर, श्री योगेश यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर, श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री पवन भदौरिया आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निर्देशन में मन विकास बिश्नोई थानाधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.08.2022 को शांति समिति मीटींग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी मोहर्रम के मध्य नजर रखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द कोऔर मजबूत करने के संबंध में विभिन्न समुदाय के मौजिज व्यक्तियो से विस्तृत चर्चा की गई तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडीया पर साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर टिका टिप्पणी करने वालो पर विशेष निगरानी रखने हेतू हिदायत दी गयी तथा इस प्रकार की कोई सुचना होने पर तुरन्त पुलिस को सुचित करने के लिए हिदायत की गयी । शांति समिति की मीटींग में श्री सुशील कुमार यादव, श्री शम्भु गहलोत, श्री सलीम भुट्टो, श्री मासुक अली, श्री विनोद कुमार पांडे, श्री आनन्द सोनी, श्री रहमत अली, श्री आदर्श शर्मा आदि ने मीटींग में भाग लिया गया।