प्राणों की आहूती देने वाले श्रद्धेय संत श्री विजयदास जी महाराज महान संत की आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि
आईरा वार्ता समाचार ,आज भरतपुर के गाँव पसोपा जाकर श्रद्धांजलि दिए पिछले 553 दिनों से चल रहे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र में आने वाले आदिबद्री व कनकांचल पर्वत रक्षा आंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले श्रद्धेय संत श्री विजयदास जी महाराज का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया ।ईश्वर पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करें व इस दुख को सहन करने की सभी भक्तों में क्षमता प्रदान करें ।कोटि कोटि नमन । बीकानेर संत समाज की ओर से बीकानेर संत समाज के अध्यक्ष श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर श्री सरजू दास जी महाराज महंत राम झरोखा कैलाश धामश्रद्धांजलि और फूल अर्पित किए साथ में हनुमान प्रसाद जेठूतमर जिया पुरी ने श्रद्धांजलि