Logo

भारतमाला आंदोलन में चावल पीले हुए, घर घर निमंत्रण।आस पास के गांवों में झुलुस निकाला

आईरा वार्ता समाचार बीकानेर शेरेरा में भारतमाला सड़क परियोजना पर इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहा धरना आठवें दिन जारी रहा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुन्दर बैरड़ ने धरने में अपने वक्तव्य लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारी पूरी टीम जिला मुख्यालय घेराव मे आपके साथ रहेगी।। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अशोक बुड़िया ने आह्वान किया कि क्षेत्र की वाजिब मांग के लिए कदम से कदम मिलाकर लड़ेंगे।। युवा नेता अशोक मेघवाल ने मांग को वाजिब ठहराते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि आपके संघर्ष का साझेदार बनकर भाग लूंगा। सीताराम सियाग ने बताया कि आज धरने स्थल पर चावल पीले किए गए जिसे संघर्ष समिति ने प्रत्येक गांव और घर घर टोलियां बना कर जिला मुख्यालय घेराव ने आने के लिए बंटा गया।।सुबह से राजेरां में घर घर जाकर एक अगस्त को बीकानेर पहुँचने का आग्रह किया सरपंच महेंद्र गोदारा रामनिवास खिचड कोजुराम सारस्वत जगदीश गोदारा गणपत गोदारा श्रवण जाखड विनोद गोदारा गजानंद शर्मा खेरताराम गोदारा श्रवण गोदारा ने टोली बनाकर संपर्क किया शिवधोरा के संत कृष्णदास जी महाराज ने कट पॉईंट के संघर्ष में जुड़ने की अपील की शाम को बंबलू, रानीसार, देवभूमि जसनाथ जी के धाम कतरियासर में झुलस निकाला गया और लोगों को जिला मुख्यालय घेराव और आंदोलन से जोड़ने का आह्वान किया गया जिसमें डॉ राजेंद्र मूंड, सरपंच भागीरथ गोदारा,महेंद्र गोदारा,गणपत गोदारा, सुखराम गोदारा, पूर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वत, तोलाराम जांगू, पुनीत स्वामी बाबूलाल सारस्वत, बालूराम सियाग, रामनारायण गोदारा, छोगाराम तर्ड, चोखाराम कस्वां,कालूराम ज्यानी, मोहन दादा हमेरा,भूराराम गोदारा,पूनम गोदारा,खेताराम गोदारा, दुलाराम गोदरा, दीपाराम भादू, खेड़तराम गोदारा, भैरूदान भादानी,भागीरथ ज्याणी पर्वत सेन कतरियासर गोपाल मूंड रानीसर,जगदीश गोदारा आदि शामिल रहें।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.