Logo

बीकानेर मुस्लिम समाज को जहां भी जरूरत पडेगी मेरी मे वहां हाजिर रहूँगा शेर काजी शाहनवाज हुसैन

आईरा वार्ता समाचार  बीकानेर। बीकानेर शहर काजी मरहूम हाजी मुस्ताक अहमद की कुल की फातिहा व दस्तारबंदी शुक्रवार दोपहर आचार्यों की घाटी चडवों के चौक में मरहूम शहर काजी साहब के कुल की फातिहा हुई जिसमें कलमा शहादत, दरूदे पाक, कुरान ख्वानी करके मरहूम को इसाले सवाब पहुंचाया गया इसके बाद परंपरागत तरीके से बीकानेर शहर की तमाम उलमा-ए- किराम की मौजूदगी में शहर काजी की दस्तारबंदी का प्रोग्राम रखा गया जिसमें शाही इमाम शहर काजी हाफिज -ओ-कारी शाहनवाज हुसैन की दस्तारबंदी हुई जुभा पहनाया गया शाही इमाम शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने दस्तारबंदी के बाद संबोधित करते हुवे कहाँ  कि मैं इस्लामिक कानून के तहत अपनी जिंदगी गुजारने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा और तमाम मुसलमानाने  बीकानेर को जहां मेरी खिदमत की जरूरत पेश आएगी वहां हाजिर रहने का प्रयास करूंगा ।शराई मसाईल में मैं तमाम उलमा-ए- किराम से मशवरा लेने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करता रहूंगा शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने सलातो सलाम के बाद दुआएं है खैर की इस मौके पर बीकानेर शहर  के मौलाना अब्दुल वाहिद अशर्फी, मौलाना नसीरुद्दीन, मौलाना नौशाद, मौलाना इकरामुद्दीन ,मुफ्ती जुन्नु रेन ,मुफ्ती जमील साहब ,हाफिज फरमान अली, हाफिज  मुनीर अहमद ,कारी मोहम्मद असगर, पेशइमाम जामा मस्जिद शहर के तमाम मोहल्लों के गणमान्य लोग पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सलीम सोढा, डॉ मिर्जा हैदर बैग ,अनवर अजमेरी अनवर उस्ता,हनीफ उस्ता मेहबुब खान ,इकबाल मिर्जा, हैदर अली चूडीगर, शेर अली चूडीगर सहित मुस्लिम समाज के आदि  लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.