पार्षद को जान से मारने की धमकी , धमकी देने वाला अपने आपको लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा है।
आईरा वार्ता बीकानेर हनुमानगढ़ भादरा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए गये विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर_क्लीन के तहत वाट्सऐप ग्रूप में ओर फेसबुक पर हथियारों के साथ पोस्ट डाली गई थी जिसको लेकर भादरा निवासी पार्षद जाकिर हुसैन ने उस पोस्ट को सिर्फ शेयर कर दिया था उसके बाद जान से मारने की धमी पर उतर आया धमकी देने वाला विकास जोशी गांव गांधी का बताया जा रहा है।उसने अपने आपको को लोरस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है। पार्षद जाकिर ने भादरा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है।