Logo

 बेंगलुरू में 5वीं फेडरेशन कप टेनिस वॉलीबॉल चेम्पियनशीप सम्पन्न हुई

आईरा वार्ता न्यूज़ बीकानेर। बेंगलुरू में 5वीं फेडरेशन कम टेनिस वॉलीबॉल चेम्पियनशीप सम्पन्न हुई जिसमें टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने भाग लिया।   रविशेखर मेघवाल ने बताया कि 20 राज्य टीमों ने भाग लिया जिसमें 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर पुडुचेरी, द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र, तृतीय स्थान पर गुजरात तथा चतुर्थ स्थान पर केरला टीम रही।  महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान पर गुजरात, तृतीय स्थान पर पुडुचेरी तथा चतुर्थ स्थान पर केरल रही।  श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि मिक्स वर्ग में प्रथम स्थान पर केरल, द्वितीय स्थान पर आन्ध्र प्रदेश, तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र तथा चतुर्थ स्थान पर पुडुचेरी की टीम रही। समापन समारोही में श्री रविशेखर मेघवाल ने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुये कहा कि टेनिस वॉलीबॉल स्वास्थ्यवर्धक एवं मानसिक संतुलन बनाने वाला खेल है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि टेनिस वॉलीबॉल गेम्स आने वाले समय में युवाओं के सम्पूर्ण विकास के लिये बहुत सहायक होंगे क्योंकि यह खेल युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी मदद करेगा। टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन की ए.जी.एम. मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ आगामी अक्टुबर माह में बीकानेर में आयोजित होने वाली टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत चर्चा की। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि 5वीं फेडरेशन कप टेनिस वॉलीबॉल चेम्पियनशीप में टेनिस वॉलीबॉल के फाउण्डर व्यंकटेश वांगवाड, टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जडेजा,आंध्र सेक्रेटरी शुभा राव, उडीसा सेक्रेटरी स्मृति रंजन, कर्नाटक सेक्रेटरी नागेश्वर राव, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन प्रफुल्ल, राजस्थान सेक्रेटरी रमेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष मुकेश गोदारा आदि सम्मिलित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.