कोई जानता है तो पीबीएम अस्पताल पहुंचे खबर भुट्टो के चौराहे पर बेहोसी की हालत में एक बच्ची मिली जिसको सदर चेतक ने पीबीएम में भर्ती करवाया है।
आईरा वार्ता न्यूज बीकानेर उक्त लड़की भूट्टो के चौराहे के पास से लावारिस हालत में मिली है अगर कोई जानकारी हो तो थाना हाजा पर सूचित करें ।लड़की को बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। सावधान संस्था के दिनेश सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुँचे।,सदर थाना के एरिया बीट अधिकारी लाल चंद ने बताया कि लड़की भुट्टो के चोहराहे पर बे होसी की हालत में मिली थी जिसको सदर पुुुलिस ने चेतक की मदद सेे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है।