Logo

उदयपुर घटना से प्रदेश की जनता डरी हुई थी, लेकिन हमारी पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई कर अपराधियो को पकड़ लिया।

आईरा वार्ता बीकानेर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उदयपुर में हुई दुर्दान्त घटना खौफनाक थी। लेकिन हमारी पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए ना सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया बल्कि घटना के बाद उपजे माहौल को बिगडऩे नहीं दिया। उन्होने कहा मामला गंभीर था इसलिये जब जांच के लिये एनआईए को देने की बात आई तो हमने जांच एनआईए को सौंप दी और जांच में पूरा सहयोग भी कर रहे है। हम नहीं चाहते की राजस्थान समेत देश में कहीं भी ऐसा घटना हो,लेकिन देश भर माहौल ठीक नहीं है। इन घटनाओं के लिये सीधे तौर पर केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि संघी सोच वाली केन्द्र सरकार ने देश में माहौल ही ऐसे पैदा कर दिये है,जिससे देश की जनता में खौफ है। गहलोत ने कहा कि विडम्बना की बात तो यह है कि देश में खराब हो रहे मौहाल पर पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे है । गहलोत ने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका तो काम ही देश में आग भडक़ाने का है। उन्होने पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिये बगैर उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्होने तो राजस्थान सरकार को भी पलटने का प्रयास किया लेकिन हमने इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिये। सीएम गहलोत ने इस मामले में अपने सहयोगी निर्दलीय,बसपा और बीटीपी विधायकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज इनकी बदौलत राजस्थान में कांग्रेस सरकार स्थिर है। हालांकि केन्द्र सरकार का रवैया राजस्थान के प्रति बदला नहीं है,इससे आज भी राजस्थान को केन्द्र सरकार की योजनाओं से पिछडऩा पड़ रहा है। अपनी बात पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि देश में सोलह राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही है लेकिन इनमें राजस्थान की एक भी परियोजना शामिल नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.