बीकानेर के गजनेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 17 किंवटल डोडा पोस्त लेजा रहे ट्रक को पकड़ा,
आईरा वार्ता बीकानेर,बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आव्हान पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी के डोडा पोस्त की खेप बरामद कर ट्रक जब्त किया है। इलाके में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग के दौरान जोधपुर नंबरों के इस ट्रक में 17 क्विटंल 30 किलों डोडा पोस्त लदा हुआ था। गजनरे एसएचओं धमेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरी की सूचना पर कांस्टेबल रामकुमार भादू के नेतृत्व में शुक्रवार को पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा गया। यह पोस्त झारखण्ड से जोधपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। कार्यवाही की सूचना मिलने के बाद सीओं कोलायत भी गजनेर थाने पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।