बीकानेर रॉयल मोटर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने किया
आईरा वार्ता बीकानेर,14 जुलाई 2022 बीकानेर आज सर्वोदय बस्ती मुक्ता प्रसाद रोड पर रॉयल मोटर का उद्घाटन बीकानेर नगर विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब के कर कमलों द्वारा किया गया इकरामुदिन लोहार ने मंत्री महोदय को साफा पहनाकर उनका स्वागत किया इस समारोह में पधारे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद शहर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर का असंगठित कामगार एंड कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकर नागौरी ने साफा पहनाकर स्वागत किया डॉक्टर कल्ला साहब ने कहा आज के दौर में ई-रिक्शा ई-टेक्सी की बहुत जरूरत है वर्तमान दौर में बिजली संकट और प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए वाहिद यही एक साधन परिवहन का राज्य की तरक्की में कारगर होगा इस उद्घाटन समारोह में पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी,पार्षद जावेद पडिहार, मुजाहिद हुसैन, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मुमताज बानो, इकबाल समेजा, एडवोकेट मोहब्बत अली, अरविंद मिड्ढा, इक़बाल नागौरी,उमा सुथार, मुमताज शेख, एन डी कादरी,एडवोकेट मोहम्मद असलम,एडवोकेट सकिना खान, अता हुसैन कादरी, एडवोकेट शमशाद अली, हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी मोहम्मद यूनुस, मास्टर मंशूर,मोहम्मद नईम, कुरबान भोजवत, महबूब भोजवत,मोहम्मद सहजाद, विठ्ठल हर्ष,दीपक राणा, मोहमद अकील, अनवर काका, जुम्मा दिन अजहरुदीन मोहम्मद जाहिर जैनुल आबेदीन आदि उपस्थित रहे
उद्घाटन पर ई-स्कूटर और ई- रिक्शा के कस्टमर में कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला साहब के हाथों से चाबियां लेने की इच्छा जाहिर की कल्ला जी ने उन्हें चाबियां शॉप पर ई-रिक्शा के कस्टमर को शुभकामनाएं दी रॉयल मोटर के ऑनर उद्दीन खान ने सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया महासचिव शहर जिला कोंग्रेस कमेटी OBC विभाग इकरामुदिन लोहार 9214448353