Logo

आपसी झगड़े में पत्नि ने पति का सिर फोड़ा,व्यास कॉलोनी पुलिस ने किया मामला दर्ज

आईरा वार्ता बीकानेर। नजदीकी गांव रिडमलसर में मंगलवार की रात दंपति के बीच हुई आपसी लड़ाई ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान गुस्से में आई पत्नि ने अपने पति पर क्रिकेट बल्ले से हमला कर दिया,वहीं पति ने उस पर लात घुसे बरसाने शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को छूड़वाया। इसकी सूचना मिलने के बाद व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एतिहात के तौर पर दोनों को निगरानी में थाने ले आई। इस मामले में पत्नि ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीता है और उससे लगातार मारपीट करता है। इसी से गुस्सा होकर उसने पति की पिटाई की है। वहीं पति ने भी उस पर बिना वजह झगड़ा करने के आरोप लगाये। मामला सरेआम झगड़ेबाजी का होने के कारण पुलिस ने दोनों की तरफ से परस्पर केस दर्ज कर लिया। लेकिन मामला उस वक्त गरमा गया जब पति ने मौके पर बीच बचाव करने वाले लोगों को भी मुकदमें नामजद करवा दिया। इसे लेकर रिडमलसर के लोगों ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिडमलसर निवासी आमीन और उसकी पत्नि अनीशा में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आमीन ने अपनी पत्नी अनीशा पर क्रिकेट के बल्ले से हमला कर गंभीर चोटे मारी। जबकि अनीशा ने आरोप लगाया है कि पति आमीन ने शराब पीकर मेरे साथ मारपीट की। बताया जाता है कि इस घटना में घायल आमीन के सिर में गंभीर चोटे आई है। घटना का एक विडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भी बीच-बचाव करने वालों को भी अनीशा कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने नहीं आया। पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.