Logo

जन्मभूमि का ऋण चुकाना ही प्रथम उद्देश्य कन्हैयालाल मूंधड़ा जिला कलक्टर कलाल ने की ट्रस्ट की मुक्त हृदय से प्रशंसा

जन्मभूमि का ऋण चुकाना ही प्रथम उद्देश्य
आईरा वार्ता बीकानेर नापासर मेरी जन्भूमि है और ये मेरा सौभाग्य है कि नापासर से मिले संस्कार और अनुभव ही आज मुझे इस योग्य बना पाए हैं कि में नापासर कस्बे के लिए कुछ कर पाया हूँ और मेरा मुख्य उद्देश्य मेरी जन्मभूमि नापासर का ऋण चुकाना रहेगा यह शब्द श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के मुख्य ट्रस्टी भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने ट्रस्ट द्वारा नापासर की साफ़ सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से भेंट की गई 5 ऑटो टिपर गाड़ियां भेंट करते हुए कहा | गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पाँचों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ट्रस्ट द्वारा अपनी जन्मभूमि के लिए किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि केवल नापासर ही नहीं पूरे बीकानेर के नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि अपने आस पास गंदगी ना फैलाएं और कचरा संग्रहण गाड़ियों में ही कचरा निस्तारण करें ताकि पूरा बीकानेर जिले की साफ़ सफाई के क्षेत्र में पूरे भारत में एक मोडल के रूप में पहचान बने | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा बनवाए गये गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन करवाते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा नापासर कस्बे एवं आस पास के गाँवों हेतु कई ऐसे प्रोजेक्ट जारी है जो मानवता के हित में है साथ ट्रस्ट द्वारा पूरे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है | स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर व कस्बेवासियों के सहयोग से 1 सितंबर 2021 से नापासर कसबे में सफाई कार्य करवाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य नापासर को सफाई के क्षेत्र में मोडल गाँव बनाने का है | इस अवसर पर श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा, समाजसेवी दमालाल झंवर, दीनदयाल झंवर, सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, श्याम सुंदर करनानी, गणेश लाल नागल, उज्जवल मूंधड़ा, शैलेन्द्र यादव, संतोष आसोपा, गीता देवी बागड़ी स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं एवं नापासर कस्बेवासी आदि शामिल हुए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.