बीकानेर देहात जिले में मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठकों का हुआ शुभारंभ
——————–आईरा वार्ता ,बीकानेर,
——————————————————-
मंडल कार्यसमितियों में स्थानीय स्तर की समस्याओं पर भाजपा पदाधिकारियों का मंथन।
——————————————————––
बीकानेर- भाजपा प्रदेश नेतृत्व और जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार बीकानेर देहात जिले के भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन हुआ।आज भाजपा बीकानेर देहात की बीछवाल मण्डल पुगल मण्डल नोखा मण्डल की मण्डल कार्यसमिति की बैठक हुई ।भाजपा कार्यालय गांधीनगर में बीछवाल मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष तौलाराम कुकणा की अध्यक्षता में हुई मुख्य अतिथि के रूप में खाजुवाला के पुर्व विधायक पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल जिला मंत्री श्याम पचारिया भवानी सिंह ने बैठक को सम्बोधित किया बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र की यशस्वी मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित ,शोषित और वंचित तक सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जोड़ने का काम भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे हैं अत्याचार, अनाचार व जन विरोधी नीतियों को आमजन के मध्य रखें। श्री मेघवाल ने 2023 में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाया।बैठक में बीछवाल मंडल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कहा हमारा मण्डल सबसे सक्रिय हैं मण्डल सभी बुथ समितियों फोटोयुक्त बन कर तैयार है पन्ना प्रमुख में 70 प्रतिशत काम पुरा हो चुका है ।बैठक में मण्डल महामंत्री लक्ष्मण धोलेरा गजेसिह खारा अमरचंद उदासर सुमेरसिह बजरंगसिंह लक्ष्मण धुतिया चुन्नीलाल सियाग सरपच राम लक्ष्मण गोदारा मालाराम जाखड़ पेमासर सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भाजपा जिला मंत्री एव मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि 6 जुलाई को जिले के बाकी बचे हुए मंडलों में मंडल कार्यसमितियों का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर जिले के सभी मंडलों में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा ।जिला मंत्री मेघवाल ने बताया कि मंडल स्तर पर होने वाली इन कार्यसमिति बैठकों में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्थानीय स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे । इन कार्यसमिति बैठकों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे तथा आंदोलनात्मक कदम उठाने के बारे में भी मंथन किया जाएगा ।