बीकानेर कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका,
आईरा वार्ता न्यूज,बीकानेर। युवा विरोधी अग़्निपथ योजना व भाजपा की तानाशाही,केंद्रीय एजेंसियों के जरिये कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध बदले की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को बीकानेर में काग्रेंस संगठन के ब्लाक स्तर पर बीकानेर मे ए ब्लाक अध्यक्ष आनंदसिंह सोढ़ा के नेतृत्व मे कांग्रेसजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोटगेट पर स्थित पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर काग्रेंस के वरिष्ठ नेता बाबू भाई गुलाम मुस्तफा, पार्षद रमजान अली कच्छावा, महेंद्र सिंह बडगूजर, आजम खान, मेहबूब अली ऱगरेज, शांतिलाल मोदी,वसीम फिरोज अब्बासी, मोहम्मद रमजान रंगरेज सहित आदि काग्रेंस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।