अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने योगाभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि अगला शिविर पवनपुरी में प्रारंभ होगा
आईरा वार्ता बीकानेर सिन्धी बाल संस्कार शिविर जेको योग करें वह निरोग थिये भारतीय सिन्धु सभा व संत कंवरराम सिन्धी धर्मशाला ट्रस्ट धोबी तलाई के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क सिन्धी बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्याम वाधवानी थे। सबसे पहले चाहत व तपस्या खतूरिया ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कांता हेमनानी भारती ग्वालानी लता सदारंगानी देवी नवानी गुंजन खथूरिया व नन्हे बालक विवेक व शीतल ने माल्यापर्ण किया। शिक्षक पवन खत्री ने गोल गोल टमाटो गाढो गाढो टमाटो अम्मा अम्मा रोटी डे आदि सिंधी कविताए सीखाई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी मंदिर परिसर में योग किए जिसमें पोती के साथ दादी ने भी योग किया।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने योगाभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि अगला शिविर पवनपुरी में प्रारंभ होगा किशन सदारंगानी 9414952790