बीकानेर देहात भाजपा ने पूरे जिले में मनाया योग दिवस ,योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है जिलाध्यक्ष सारस्वत,
भाजपा पदाधिकारीयों के द्वारा शक्ति केंद्र स्तर पर संपूर्ण 22 मंडलों में आयोजित किए गए योग के कार्यक्रम
आईरा वार्ता,बीकानेर। बीकानेर जिला देहात भाजपा ने मंगलवार को योग दिवस पर देहात जिले के पांच विधानसभा मुख्यालयों व 22 मण्डलो के शक्ति केंद्र पर योग शिविर का आयोजन किया ।भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया की जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग शिविर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मे शामिल हुए और योग किया जिला स्तरीय योग शिविर में पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य शहर प्रभारी ओम सारस्वत जिलाध्यक्ष देहात ताराचंद सारस्वत जिलाध्यक्ष शहर सत्यप्रकाश आचार्य आदि शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए जिला जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा की अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग ही मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। उन्होंने कहा कि पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी ।योग शिविर में बोलते पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है,एक विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।यह केवल एक व्यायाम ही नहीं है, अपितु अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। उन्होंने कहा कि हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।भाजपा राष्ट्रीय परिषद कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत ने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग को विश्व व्यापी बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव के लेकर आये इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे साथ योग कर रहे है ,यह हम सब के लिए गर्व की बात है । भाजपा जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक देवीलाल मेघवाल ने कहा की श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से ही आज के दिन बीकानेर देहात के हर एक मंडल पर मंडल अध्यक्षों के निर्देशन में शक्ति केंद्र पर योग शिविरों का आयोजन किया गया है ,जिसमें भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं अपितु हर एक आमजन ने इन योग शिविरों का लाभ उठाया है। जिलाध्यक्ष शहर अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वे पूरे जिले में योग शिविरों का यह आयोजन लगातार जारी रखें ।