संपर्क सहयोग कार्यक्रम परशुराम कुंड को पांचवें धाम के रूप में किया जाएगा विकसित दीपक पारीक,
बीकानेर में सर्व समाज का न्यौछावर अभियान शुरु
आईरा वार्ता बीकानेर।अरुणाचल प्रदेश स्थित आदि तीर्थ परशुराम कुंड पर 51 फीट की भगवान परशुराम की अष्ट धातु की मूर्ति प्रतिष्ठा के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में संपर्क सहयोग कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान सर्व समाज के सभी लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग देने का आह्वान किया गया। विप्र फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के तीर्थ यात्रा कायाकल्प योजना के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से वहां परशुराम कुंड तीर्थ का संपूर्ण विकास किया जायेगा। जिसका पूरा जिम्मा विप्र फाउंडेशन को सौंपा गया हैं। जो विप्र समाज के लिए गौरव की बात हैं।इसमें 11 करोड़ रु की राशि विप्र फाउंडेशन खर्च करेगा और वहां परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की अष्ट धातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी।साथ ही यात्रियों के लिए धर्मशालाएं, गोशाला आदि का भी निर्माण कर विकास किया जाएगा।
इसे पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने मूर्ति प्रतिष्ठा के लिए सभी विप्र बंधुओं ओर सर्वसमाज के लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि इसी प्रकार के कार्यों से ही विप्र समाज देश में एकता के सूत्र में बंधेगा। रविवार शाम को बीकानेर में न्यौछावर अभियान शुरू किया गया। मूर्ति स्थापना के लिए सर्वसमाज से राशि ली जायेगी। पहले दिन मंगलामुखी किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल ने 21 हजार रूपये, बडी ईदगाह के हाफिज फरमान अली चूनगर ने 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। बीकानेर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, बीकानेर यातायात थानाधिकारी प्रदीप चारण ने अपनी ओर से सहयोग राशि दी।