अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश हो रहे हंगामें को देखते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने रविवार को निकाला फ्लैग मार्च
आईरा वार्ता बीकानेर। अग्निपथ योजना के खिलाफ में देशभर में हो रहे आंदोलन व उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है जिसके चलते बीकानेर रेलवे मंडल की ओर से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से आज रेलवे स्टेशन पर रूट मार्च निकाला गया ।जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यह मार्च निकालकर युवाओं को संदेश दिया कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा की अगुवाई में जवानों ने बीकानेर के सभी प्लेटफार्म पर यह रूट मार्च निकालकर यात्रियों से भी अपील की कि अगर इसी प्रकार की अनहोनी की जानकारी मिले तो तुरंत प्रभाव से रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दें।