Logo

सरकार के मंत्रियों डॉ. बुलाकी दास कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविन्द राम मेघवाल को एकीकृत महासंघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

मंत्रियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि किसी भी अल्प वेतन भोगी को हटने नहीं देंगे

आईरा वार्ता,बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय सेवा प्रदाता कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में सरकार के माननीय मंत्रियों डॉ. बुलाकी दास कल्ला शिक्षा मंत्री, भंवर सिंह भाटी ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और गोविंद राम मेघवाल केबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय में ठेका प्रथा को लेकर हो रही अनियमितता की जानकारी दी। ज्ञापन में कर्मचारी संघ द्वारा यह मांगे रखी गई कि विश्वविद्यालय में ठेका प्रथा खत्म कर ठेका कर्मचारियों को सीधे संविदा पर लगाया जाये तथा सेवाप्रदाता कर्मचारी इस विश्वविद्यालय में निरन्तर 5 से 15 वर्षों से कार्य कर रहे, जिनका उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए साथ ही यह मांग भी रखी हैं कि सरकार द्वारा गठित वाली संविदा कर्मियों के समस्यओं के निस्तारण हेतु गठित कमेटी जिसके अध्यक्ष डॉ. बी.डी. कल्ला शिक्षामंत्री हैं, उस कमेटी में उनकी नाम सहित सूचना भेजी जाए। मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी अल्प वेतन भोगी कर्मचारी को नहीं निकलने देंगे और साथ ही ठेका प्रथा हटाने के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा जाएगा। भंवर जी पुराहित ने बताया की ठेका प्रथा हटाने के सम्बन्ध में माननीय जिला कलेक्टर महोदय को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और यह संज्ञान में लाया गया कि विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय नवानियां में ठेका कर्मचारियों की उपस्थिति उनके नाम सहित दर्ज की जाती है जो कि विश्वविद्यालय के अन्य इकाईयों में ऐसी व्यवस्था नहीं होने से वेतन संबंधी विसंगतियां उत्पन्न हो रही है। माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा यह आश्वसान दिया गया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री महोदय से उनके द्वारा पत्राचार किया जायेगा। ज्ञापन में राज्य सरकार के वित्त विभाग के आदेश दिनांक 01.04.2022 का भी हवाला दिया गया जिसमें यह वर्णित किया गया ठेका प्रथा पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाये। इस अवसर पर जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजयपाल , सेवा प्रदाता कर्मचारी संघ के संयोजक योगेश व्यास, सह संयोजक विष्णु दत्त, सुरेन्द्र जोशी, कपिल रतन श्रीमाली, महावीर सिंह राजपुरोहित, योगेश शर्मा, दाऊलाल ओझा, विपलव व्यास, अहमद अली, राजू, पुखराज, लक्ष्मीनारायण व्यास, सुरेन्द्र स्वामी, नारायण जोशी, विक्रम सोलंकी, विकास रंगा, गौरव स्वामी, अजय कुमार, कुंज बिहारी स्वामी, सूमित आचार्य, मान सिंह गहलोत, अनिल आचार्य, सुशील आचार्य, विष्णु कांत पुरोहित, हनुमान गहलोत, जसवंत, राकेश, विजय एवं सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.