Logo

IPS पंकज चौधरी व SDRF के जवानों की सूझबूझ से बची गंभीर रूप से घायल युवक की जान

आईरा,वार्ता,रनेश,कुमार,बगरु,जयपुर 10जून 022 8 pm प्रीतम सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह उम्र 20 साल अलवर निवासी चाय स्टॉल चलाने वाले युवक का बगरू टॉल टैक्स  के पास दूध के टैंकर से एक्सीडेंट हो गया।उसी समय जयपुर से SDRF मुख्यालय गडोता आ रहे एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी IPS ने जैसे ही सड़क किनारे युवक को गंभीर घायल अवस्था  में देखा तुरत गाड़ी रोक कर अपने ड्राइवर और गनर के साथ घायल को नज़दीक के हॉस्पिटल उपचार के लिए रवाना किया

घायल प्रीतम सिंह को SDRF सेनानायक के निर्देशन में नज़दीकी भारद्वाज हॉस्पिटल  बगरू से प्राथमिक उपचार करवाकर स्थानीय  पुलिस व परिजनों को बुलाकर जयपुर रैफर कर दिया गया है ।

घायल प्रीतम के टैंकर से टकराने व सड़क पर काफ़ी दूर घसीटने से एक कान कट गया ,हाथों में गंभीर चोट व सर में चोट से ब्लड बह रहा था ।प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रीतम सिंह अब बोल व सुन पा रहा है ,SDRF के जवान कन्हैया और ड्राइवर लोकेश ने प्रीतम को हौंसला दिया कि घबराये नहीं सब जल्द ठीक हो जाएँगा इस घटनाक्रम में एक स्थानीय युवक ने तत्काल SDRF सेनानायक पंकज चौधरी IPS से उनकी गाड़ी घायल के समीप रुकते ही मदद माँगी और मदद मिलते ही घायल का प्राथमिक उपचार समय पर होकर प्रीतम की जान बच गयी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.