Logo

 गाड़ी संख्या 04772-अनूपगढ़-बठिण्डा स्पेशल रेल सेवा का पुनः संचालन, रेल राज्यमंत्री दानवे व संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बीकानेर। बुधवार दिनांक 08/06/2022 को केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे एवं केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा गाड़ी संख्या 04772 को वर्चुअल रूप से दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर पुनः प्रारंभ किया गया। ध्यातव्य है कि इस ट्रेन का उद्घाटन तत्कालीन रेल राज्य मंत्री  सुरेश अंगड़ी  व केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पिछली दिनांक 06/04/2019 को अनूपगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था। कोविड काल के दौरान इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन का संचालन बंद होने से अनूपगढ़ के लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही थी एवं स्थानीय लोगों द्वारा इसे प्रारंभ करने की मांग लगातार की जा रही थी।इस गाड़ी को पुनः प्रांरभ करने के लिए अर्जुनराम मेघवाल स्वंय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री दानवे साहब से स्वंय मिले व ज्ञापन सौंपा, जिसे रेल मंत्री द्वारा स्वीकार करते हुए इस गाड़ी को पुनः संचालित करने का आश्वासन दिया और आज इस गाड़ी का पुनः संचालन प्रांरभ किया गया।इस अवसर पर अनूपगढ़ में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव व अन्य रेलवे अधिकारी भी उपस्थित थे। इस ट्रेन के संचालन से अनूपगढ़ से बठिण्डा जाने वाले यात्रियों को बहुत लाभ होगा। क्षेत्रवासिया ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दानवे साहब एवं केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं सस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्जुन राम मेघवाल ने भी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री दानवे साहब का धन्यवाद प्रकट किया। मेघवाल ने रेल राज्यमंत्री से अनूपगढ़- बीकानेर रेल संपर्क के पुनः सर्वे करने एवं इसे क्रियान्वित करने का आग्रह भी किए। मेघवाल ने क्षेत्र की जनता को आश्वास्त किया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे इसके लिए कृत संकल्पित है। रेल राज्यमंत्री दानवे साहब ने अनूपगढ़- बीकानेर रेल संपर्क हेतु पुनः सर्वे कराने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश रेलवे सहित सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। दानवे साहब ने इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल की बढ़ाई करते हुए कहा कि मेघवाल साहब सदैव क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते थे इसी कारण इन्हें 2009 से लगातार जनता का प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है, जो आगे भी मिलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.