शिव,दल,ने,पीबीएम,हॉस्पिटल,में,फैली,अव्यवस्था,को,लेकर,अधीक्षक,को,दिया,ज्ञापन
बीकानेर। सोमवार को शिव दल के नेता हेमन्त कातेला ने बताया कि विगत लम्बे समय से संभाग की सबसे बडी हॉस्पिटल पीबीएम सफाई व्यवस्था की व्यवस्था खराब होती जा रही है जिसका उल्लेख लगातार मीडिया में भी आ रहा है, लगभग 138 के आस पास कैमरे खराब है सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है , हॉस्पिटल में जेब कतरे घूम रहे है , चोरिया बहुत होने लग गई है। इस अवसर पर शिव दल के अविनाश राठौड़ ने कहा पेंशनर्स के लिए लागु RGHS पर्ची सभी विंग्स मे नहीं कटी जा रही एवं यदि opd समय उपरांत किसी वृद्ध पेंशनर्स को RGHs पर्ची की जरूरत पड़ जाये तो उपलब्ध नहीं है। डॉक्टरस एवं स्टाफ को प्रातः 8 बजे opd समय बजे अपने राजकीय दायित्व पर उपस्थिति हो जाना चाहिए लेकिन डॉक्टर्स एवं स्टाफ 9 बजे तक सीट पर उपलब्ध नहीं होते है,हेमन्त कातेला ने इस अव्यवस्था को सुधारें और तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी करें 7 दिवस के भीतर व्यवस्था सही नही हुई तो अन्यथा हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसके जिमेदार प्रशासन और आप होंगे ।इस दौरान शिव दल के विकास मारू , पुखराज नायक , लोकेंद्र सिंह शेखावत , रोहित सुथार , सौरभ बैद , सतपाल सिंह ,गजेंद्र सिंह , सोहेल , गोविंद , मदन सिंह राठौड़ , प्रदीप सिंह परिहार, लकी खत्री , अनिल , हनी नायक गोगागेट आदि मौजूद रहे।