बीकानेर,हज़,यात्रिओ,का,टीकारण,एव,प्रशिक्षण,शिविर,आयोजित
आईरा वार्ता न्यूज, बीकानेर आज राजस्थान स्टेट हज कमेटी, राजस्थान सरकार एवं बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्थानीय मोहता सराय स्थित भाटी सदन में बीकानेर जिले से जाने वाले हज यात्रिओ को मुख्य प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
हज कमेटी के सदर हाजी मो. हुसैन पंवार ने बताया की शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त टीम द्वारा सभी जायरीनों के आवश्यक टीकाकरण किया गया। टीम में RCHO डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. महबूब दाऊदी, डॉ. अबरार पंवार एवं डॉ. मोहम्मद ज़िबरान सहित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। कमेटी की तरफ से स्टेट हज कमेटी सदस्य जावेद पड़िहार का स्वागत किया गया। शिविर में हज कमेटी के अनवर अजमेरी, बुल्ले शाह, सैयद अख्तर अली, मोहम्मद अली छिंपा, रफ़ीक़ खान छिंपा, नर्सिंग कॉलेज अधीक्षक अब्दुल वाहिद, अब्दुल मजीद खोखर, मासूक अहमद, गुलाम मुस्तुफा (बाबू भाई), डॉ. तनवीर मालावत, इदरीश जोइया, सलीम पड़िहार, नवाब खान आदि कमेटी सदस्य एवं बीकानेर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आगामी सफ्ताह में सभी जायरीनों को भारत सरकार की तरफ से मिलने वाले बैगेज स्थानीय नौगजा पीर दरगाह में वितरित किए जाएंगे।