Logo

बीकानेर अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत आज पंचशति सर्किल इलाके में गरजेगें बुलड़ोजर, उसके बाद घरो के आगे 6 फिट की चौकी बना रखी उनकी खेर नही।

आईरा,वार्ता,अख्तर,भाई,बीकानेर। डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन के आव्हान पर बीकानेर में नगर निगम के बाद अब नगर विकास न्यास ने  भी अतिक्रमणों का सफाया करने के लिये मोर्चा संभाल लिया है। इसके चलते शनिवार को पंचशति सर्किल का सर्वे करने पहुंची टीम ने अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान कई दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों ने नगर विकास न्यास टीम के अधिकारियों से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। इससे मौके पर माहौल गरमाता देखकर व्यास कॉलोनी पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। टीम में शामिल न्यास अधिकारियों ने आगाह कर दिया कि रविवार सुबह तक अगर अतिक्रमण नहीं हटाये गये तो जेसीबी मशीनों से सभी अतिक्रमणों का सफाया कर दिया जायेगा। जानकारी में रहे कि  पंचशति सर्किल पर बड़ी तादाद में दुकानें और प्रतिष्ठान है,इनमें से अधिकांश दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों ने चौकियों और फुटपाथ पर अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण करवा रखे है। इसे लेकर नगर विकास न्यास को पिछले दिनों ही जागरूक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पंचशति सर्किल को अतिक्रमणों से मुक्त कराया जायेगा। शनिवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में एक-एक दुकान में पहुंचकर दुकानदारों से बाहर रखे सामान को हटवाया। रास्ते में आने वाले सामान को आगे जब्त करने की चेतावनी दी गई है। पिछले दिनों कुछ जगह निगम सामान जब्त भी कर चुका है। इस एरिया में सब्जी, चाय, नाश्ते की दुकानें तय स्थान से काफीआगे आ रही है। कई दुकानदारों ने छपरे बनाकर दुकानों को बड़ा कर लिया, जबकि मुख्य सडक़ों को छोटा कर दिया। इन सभी अतिक्रमणों को रविवार व सोमवार को ध्वस्त कर दिया जाएगा। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को ही शुरू कर दिया है। जानकारी में रहे कि शहर में जयनारायण व्यास कॉलोनी, पंचशती सर्किल, सार्दुलगंज सहित अनेक कॉलोनियों में लोगों ने घरों के आगे ही सात से आठ फीट चौड़े रेम्प बना रखे हैं, जिससे मुख्य मार्ग ही छोटे हो गए हैं। नगर विकास न्यास की कुछ गलियों में तो बीस फीट की रोड घटकर दस फीट की रह गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.