Logo

बीकानेर,कंपनी,ने,रोक,रखा,था,भुगतान,ठेकेदार,ने,कर,ली,खुदकुशी

आईरा वार्ता बीकानेर। महाजन इलाके में चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट की कंस्ट्रशन कंपनी ने अपने अधीन काम करने वाले एक ठेकेदार का भुगतान रोक रखा था। इससे आहत होकर मानसिक तनाव के चलते ठेकेदार ने शनिवार की रात अपने भाई के खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इलाके की रोही अर्जुनसर के एक खेत में पेड़ पर लटकी मिली 55 वर्षीय ठेकेदार लेखराम जाट की लाश की खबर से गांव में सनसनी सी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महाजन पुलिस ने मृतक की लाश फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दी। वहीं मृतक के लडक़े सुनिल कुमार जाट निवासी 113 आरडी अर्जुनसर स्टेशन ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पिता लेखराम जाट जैतपुर में चल रहे भारतमाला प्रोजेक्ट में ठेकेदारी का काम करते थे,कंपनी ने उनका भुगतान रोक रखा था। अपने भुगतान के लिये वह पिछले कई दिनों से कंपनी के जैतपुर ऑफिस के चक्कर निकाल रहे थे। शनिवार की रात वह घर नहीं लौटे और सुबह उनका शव मेरे ताऊ के खेत में फंदे पर झुलता मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर कंपनी प्रतिनिधियों के खिलाफ लेखराम जाट को खुदकुशी के लिये दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.