Logo

कांग्रेस की रीती ,नीतियों, इतिहास ,, झूंठे आरोप , प्रत्यारोपों , प्रोपोगंडा के खिलाफ

कांग्रेस की रीती ,नीतियों, इतिहास ,, झूंठे आरोप , प्रत्यारोपों , प्रोपोगंडा के खिलाफ ,, सार्वजनिक लोगों के बीच अपना पक्ष रखने सहित कई मुद्दों पर , कोटा कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में , कोटा बूंदी रोड अग्रवाल रिसोर्ट सभी कोटा कांग्रेस कार्यर्कताओं के बीच ,संवाद , मनोरंजन , खुशमिजाज़ी , शिकवे शिकायत का गवाह बना ,, इस कार्यकर्ता शिविर में , मुझे भी सुझाव देने का मौक़ा मिला , जिसमे मेने ,, कांग्रेस को लेकर मेरे मन की चिंता इंस्ट्रक्टर द्वारा पूंछने पर ,खुल कर बताते हुए कहा, कांग्रेस को, सत्ता की जेब से बाहर निकाल कर ,आज़ाद करो , कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं , और वरिष्ठ , वरिष्ठतम नेताओं के बीच का खत्म संवाद को फिर से ज़िंदा करो ,, केवल कार्यकर्ता को एकत्रित कर , नेताओं के भाषण से काम नहीं चलेगा ,नेताओं को बिठाओ , कार्यकर्ताओं के दुःख ,तकलीफ , सुझाव , वोह सुने , उन पर अमल करें , ,कार्यकर्ताओं को उनका अधिकार , सम्मान दें , कांग्रेस को अलग अलग कार्यालयों से समेट कर सिर्फ कांग्रेस कार्यालयों में स्थापित किया जाए, ऐ आई सी सी , पी सी सी,, जिला कांग्रेस कार्यालयों में , अध्यक्ष , और पदाधिकारी , अधिकतम समय तो रोज़ मर्रा नियमित बैठे , कांग्रेस के संविधान में , जो भी लिखा है,उसे फिर से ज़िंदा करते हुए, कार्यकर्ताओं , नेताओं , पदाधिकारियों पर लागू किया जाए , कार्यकर्ताओं में अनुशासन हीनता की बात जिस तरह से , मोबाइल पर बात करने पर , कार्यवाही के लिए कहा हैं , यह अनुशासन का क़ानून ,सभी वरिष्ठ लोगों के लिए भी हो , के अगर ऐसे वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों में देरी से आने से , कार्यक्रम देरी से शुरू हो , तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए , अनुशासन का डंडा कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बराबर हो जाए , उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो, तो कांग्रेस फिर से ज़िंदाबाद हो जाए , मेने कहा के कांग्रेस से ही देश में उजियारा था , उजियारा है , और इस वर्तमान हालात के घटाटोप अँधेरे , निराशावाद के अँधेरे को , चीर कर फिर से कांग्रेस राष्ट्रहित में उजियारा करेगी ,, भारत में विकास , एक जुटता , प्यार ,. मोहब्बत खुलूस की चमक दमक वापस लाएगी , , इंस्ट्रक्टर ने इन सवालों के जवाब में , गांधी , नेहरू, इंदिरा जी , राजीव गाँधी ,, नेताजी सुभाष चंद्र बोस , चंद्र शेखर आज़ाद , भीमराव आंबेडकर , सरदार पटेल , की क़ुरबानी के साथ , वीर सावरकर , दीनदयाल उपाध्याय ,, जिन्ना के नफरत के माहौल , अंग्रेज़ों से मुलाक़ातों , देश में अलगाववाद , नफरत का माहौल बनाने , और अंग्रेज़ों से माफ़ी मांग कर पेंशन लेने की कहानी सुनाई , प्रमाणिक , पत्र डिस्प्ले पर दिखाए, , ,इंस्ट्रक्टर ने , गांधी परिवार की पैर की जूती के बराबर भी अगर किसी ने त्याग किया हो , क़ुरबानी दी हो , तो ऐसे एक भी व्यक्ति को तलाशने को कहा ,, कांग्रेस ने संघर्ष किया , देश आज़ाद कराया , कांग्रेस का हर नेता , देश के लिए क़ुर्बान हुआ , जेल गया , देश के लिए , देश के लोगों के लिए सड़कों पर लड़ा ,, और मुस्लिम लीग , हिन्दू महासभा ने , मिलकर ,बंगाल सहित कई जगह पर गठबंधन सरकारें बनायीं , इनका यह मेलजोल , ओवेसी जैसे लोगों के साथ आज भी ुयथावत बताया ,, प्रशिक्षण शिविर में ,सर्वोदय , यानी , हर वर्ग , हर धर्म , हर शख्स , ,महिला ,, पुरुष , बच्चे ,वृद्ध सभी का साथ ,सभी का विकास , , कांग्रेस का संकल्प था , है और रहेगा , और इधर , भाजपा में , हम दो हमारे दो , यानी , प्रधानमंत्री जी , ग्रह मंत्री जी, और दो तीन उद्योपति जी ,बस इन्ही के फायदे के लिए काम हो रहा है ,नफरत का माहोल है , नाम पूंछ कर , जैन समाज के बुज़ुर्ग की हत्याओं जैसे, वातावरण इन लोगों के माहौल का आयना हैं ,, ,, सभी वक्ताओं ने , कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स , दिए जबकि ,, उनकी मोटिवेशनल स्पीच से , ,कई कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति दूर करते हुए , उनमे शक्ति का संचार भी किया,, एक बढ़ा आयोजन , आकस्मिक बिना किसी तय्यारी के आयोजन , जिसमे , कार्यकर्तों को बुलाना , कार्यकर्ताओं को नेताओं का किस जगह बिठाना है, किस को बोलना है ,यह सब पहले से ही , दिल्ली , जयपुर के स्तर पर तय हो , तो उसमे कोटा के जिला अध्यक्ष उसकी पालना के सिवा कर भी क्या सकते थे , फिर भी, ,कोटा का यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर इतिहास बन गया ,, ला जवाब बन गया, ठहरने के माक़ूल व्यवस्था ,, सुबह सवेरे से चाय, नाश्ता , लज़ीज़ खाना ,फिर चाय नाश्ता , इस बीच , कार्यक्रमों में , प्रशिक्षण , मोटिवेशनल स्पीच , डिसप्ले ,, शिकवे शिकायत ,, सेल्फी सेशन, फोटोग्राफी ,, ध्वज वंदना ,, प्रभात फेरी , ,पद यात्रा , श्रम दान ,, आपसी एक दूसरे से संवाद , और रात्रि विश्राम के वक़्त , रंगारग कार्यक्रम , जिसमे , कोटा के ही कांग्रेस कार्यर्कताओं ने , नाच , गाने , चुटकुलेबाज़ी के साथ भाईचारा , सद्भावना , मोहब्बत , खुलूस , का ऊर्जावान रंग भर दिया ,, प्रशिक्षण शिविर में , खास तोर पर , निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र जी त्यागी , खादी ग्रामोद्योग के उपाध्य्क्ष , पंकज मेहता ,, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मौलाना फ़ज़्ले हक़ ,,लाडपुरा प्रधान , नईमुद्दीन गुड्डू कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण के दोनों महापौर , उप महापौर ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एड्वोेकेट अख्तर खान अकेला,, पूर्व विधायक श्रीमती पूनम गोयल,, केथून नगर पालिका चेयरमेन आयना महक ,, कई सालों तक कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के इंस्ट्रक्टर रहे , वरिष्ठ कोंग्रेसी ,नरेश विजय वर्गीय, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के आबिद कागज़ी , , ललित चित्तोड़ा, विनोद पारेता, डॉक्टर ज़फर मोहम्मद , केथून नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन नसरुद्दीन अंसारी ,, राष्टीर्य यूथ कांग्रेस के विजय सिंह राजू , प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव , भाई हरपाल राणा ,, ईश्वर गंभीर ,, सरफ़राज़ अंसारी ,, दुष्यन्त सिंह गहलोत, सलीना शेरी , कपिल शर्मा ,, इसरार मोहम्मद ,, प्रमोद त्रिपाठी , दिनेश खटीक ,, अरुण भार्गव ,, हेमचंद पंवार , मन्ना लाल जी गुर्जर , , हंसराज गोस्वामी , अरब अली अफगान , रामेश्वर सुंवालका, शमा मिर्ज़ा , आसिफ मिर्ज़ा ,, गफ्फार अंसारी ,, मजीद खान , रेहाना खान ,, अनिल सुंवालका, रुखसाना खान ,, सपना बर्ट ,, साजिद जावेद ,, जन अभाव प्रकोष्ठ , के क्रान्ति तिवारी , , आबिद कुरैशी , , अनिल अरोड़ा, , बाबू खान, रहीम खान ,, , महेंद्र शर्मा ,, सोनू अब्बासी, अंशुल श्रग्घी, देवेंद्र यादव, नजीब मिर्ज़ा, सहित तीन सो से भी अधिक लोग शामिल थे , ,,प्रशिक्षण शिविर में , रविंद्र त्यागी , ,संजय यादव , डॉक्टर विजय सोनी , टीम की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी रही , जबकि इस पुरे कार्यक्रम में , वरिष्ठ कोंग्रेसी , अमित धारीवाल ने , सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारी , बहनों , की मेज़बानी की , हर व्यक्ति से , खाने , चाय , नाश्ते के बारे में फिक्रमंद रहकर , पूंछना ,, अनुशासित रहकर , पुरे कार्यक्रम में , एक कार्यकर्ता के नाते , समर्पण भाव से , खड़े रहना ,अतिथियों और कार्यकर्ताओं का परिचय कराना , रंगारंग कार्यक्रम में , खूबसूरत रंग भरने के लिए स्टेज पर आकर , खुद भी साथियों के साथ डांस कर , उनका हौसला बढ़ाने की ज़िम्मेदारी निभाते रहे , ,छूट पुट शिकायत किसी की हो तो हो सकती है, ,लेकिन प्रशिक्षण शिविर , हर तरह से सफल रहा , कामयाब रहा , कार्यकर्ताओं के मोटिवेशन के लिए उपयोगी रहा , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.