आप सभी राजस्थान कायमखानी महासभा से जुड़ते जाएं और साथ ही 29 मई को सीकर मीटिंग में भी भारी संख्या में पधारने का कष्ट करें। आप सभी कायमखानी भाइयों और युथ की शिरकत इस मीटिंग में अहम रहेगी, इसलिए कि हमारे सामने कौम की विरासत और वंशावली का संरक्षण करने के लिए बड़ा सवाल आ गया है। सवाल यह है कि महासभा सदस्यता अभियान के दौरान कुच्छ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की खातिर 32 अन्य जातियों को जो कि कायमखानी नहीं हैं, फिर भी संस्था के साथ जोड़ दिया है। फिलहाल 2000 गैर कायमखानी जोड़े गए हैं, आगे चलकर यह संख्या कई हज़ारों पर होगी। साथ ही इन जिम्मेवार लोगों ने संस्था के सविंधान की अवहेलना की है। वार्षिक साधारण सभा बुलाना इन लोगों को कतई गवारा नहीं है। सभी प्रकार के फ़ैसले जो कि किसी भी संस्था में AGM में ही होते हैं, यहां सिर्फ अपने प्रभाव से ही करना चाहते है। कौम के युथ को अपने मुस्तकबिल की खातिर जागरूक होना ज़रूरी है। अतः 29 मई को सीकर चलो, ज़रूरी है। लियाक़त।