Logo

टीबी हॉस्पिटल की व्यस्था चरमराई,आम आदमी पार्टी ने पीबीएम अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, 5 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो धरना

आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। बीकानेर आम आदमी पार्टी की प्रेस नोट मे बताया गया कि पीबीएम अस्पताल मे पिछले लंबे समय से समस्याओं की मार झेल रहा है जिसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है बीकानेर सम्भाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होते हुए पीबीएम अस्पताल खुद बीमार जैसी हालातो में है, भयंकर गर्मी के दौर में पानी की किल्लत हैं, समाजसेवी द्वारा बनाई गई पानी की प्याऊ बंद पड़ी है, एक्सरे मशीन खराब पड़ी है, चारों ओर गंदगी का आलम है, गंदगी से हजारों समस्याएं उत्पन्न होती है ,जिसकी तरफ ना तो सरकार का ध्यान है और ना ही प्रशासन का सिर्फ व्यवस्थाओं के नाम पर लीपापोती हो रही है, पीबीएम के टीबी वार्ड में जगह-जगह से पर्स उखड़ा पड़ा हुआ है, और मिट्टी उड़ रही है , इस हालात में सांस बीमारी के मरीज ओर टी बी के मरीज ठीक होना अपने आप में एक गम्भीर मुद्दा है ,दवाइयों भी समय पर नहीं मिल रही एक से दूसरे काउंटर पर मरीजों को भगाया जा रहा है ,पीबीएम प्रशासन के स्टाफ का भी व्यवहार मरीजों के हित में नहीं है ,ऐसी कई शिकायतें आ रही है, सोनोग्राफी की डेट एक एक महीने बाद दी जा रही है, चाहे जब तक मरीज खुद डेड हो जाए ,प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता, गुरुवार को आम आदमी पार्टी नेता पुनीत ढाल ने कहा अगर समय रहते हुए पीबीएम अस्पताल के हालात में सुधार नहीं हुआ, मरीजों के अधिकारों का हनन किया गया तो आगामी दिनों में बीकानेर का आम आदमी पीबीएम के सामने धरना लगाएगा । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, आज आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ज्ञापन में शामिल होकर अंतिम चेतावनी दी जिसमें पुनीत ढाल ,इस्माइल मुगल, पुर्ण सा महराज ,राहुल ,शिव लाल प्रजापत, मनीष शर्मा,समाज सेवी मनीष विधानी, रविंद्र सारस्वत एवं हरिश्चंद्र सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.