गंगा रेजिडेंसी के निवासियों ने किया प्रदर्शन पानी बीजली सड़क पार्क आदि व्यस्था को लेकर
आईरा वार्ता बीकानेर। सुजानदेसर-श्रीरामसर रोड़ पर ग्राउंड क्राफ्ट्स प्रा.लि. के अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट गंगा रेजीडेंसी के निवासियों ने गुरूवार को कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। हितेश सेवग की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रेजिडेंसी के निवासियों की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि रेजिडेंसी में एक मुश्त मेटिंनेस चार्ज जमा कराया जा चुका है। इसके बावजूद रेजिडेंसी प्रबंधन की ओर सेपानी,बिजली,पार्क, सडक भवन का रंग रोगन नहीं कराया जा रहा है। इसे लेकर रेजिडेंसी प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका है फिर रेजिडेंसी में जन सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहे है। ज्ञापन में बताया कि रेजिडेंस में सप्लाई अत्यधिक आयोडिन युक्त होने के कारण पीने लायक नहीं है। सडक़े भी जर्जर हो रही है। पार्क उजडऩे के कगार पर है,लेकिन रेजिडेंसी प्रबंधन की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि रेजिडेंसी में फ्लेट आवंटन के समय भरोसा दिया गया था कि तमाम मेंटिनेंस प्रबंधन की ओर से किया जायेगा।