आत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर 29 मई, रविवार को, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में होगा आयोजन
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में होगा आयोजन –
बीकानेर।आओ ज्ञान में समृद्ध एवं सशक्त बनें की बात को आत्मसात करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने एकबार फिर आत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर का आयोजन रखा है।देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि संस्कृत/गीता ज्ञान समृद्धि शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर(कराटे, ताइक्वांडो, लाठी ) दिनांक 29 मई 2022, वार रविवार, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक “श्री पुण्यानंद जी आश्रम,सरेह नथानीय गोचर भूमि के पास,मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में रखा गया है सभी परिवार सहित बच्चों सहित कॉपी, पेंसिल/पेन एवं लोवर, टी शर्ट में पधारें एव तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि गत एक वर्ष से ऐसे समृद्ध शिविरों का आयोजन शहर में विभिन्न जगह देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में रखे गए थे लेकिन बीच में बच्चों की परीक्षाएं आने के कारण शिविर स्थगित कर दिए गए थे अब साप्ताहिक रूप से शिविर लगते रहेंगे। –
बीकानेर।आओ ज्ञान में समृद्ध एवं सशक्त बनें की बात को आत्मसात करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने एकबार फिर आत्मरक्षा एवं गीता ज्ञान शिविर का आयोजन रखा है। देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि संस्कृत/गीता ज्ञान समृद्धि शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर(कराटे, ताइक्वांडो, लाठी ) दिनांक 29 मई 2022, वार रविवार, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक “श्री पुण्यानंद जी आश्रम,सरेह नथानीय गोचर भूमि के पास,मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में रखा गया है सभी परिवार सहित बच्चों सहित कॉपी, पेंसिल/पेन एवं लोवर, टी शर्ट में पधारें एव तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि गत एक वर्ष से ऐसे समृद्ध शिविरों का आयोजन शहर में विभिन्न जगह देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में रखे गए थे लेकिन बीच में बच्चों की परीक्षाएं आने के कारण शिविर स्थगित कर दिए गए थे अब साप्ताहिक रूप से शिविर लगते रहेंगे।