Logo

बीकानेर संभाग ओर जिले की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता विजय आचार्य ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आईरा वार्ता अख्तर भाई, बीकानेर। बीकानेर संभाग ओर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य ने संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।इसमें समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन में (1 ) नहर बंदी के कारण जलदाय विभाग ने बीकानेर शहर सहित पुरे संभाग मे जो वितरण व्यवस्था की हैं,वह न सिर्फ अपर्याप्त हैं बल्कि लोगों मे पानी की कमी लेकर चिंता स्पष्ट नजर आने लगी है,जहां एक ओर पानी की कमी के कारण लोग बेहाल है,वहीं दूसरी ओर विभाग इस विषय मे स्वयं भ्रम नजर आ रहा हैं।(2) बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी पर दिख रही हैं। बीकानेर जिले में बिजली आपूर्ति सही रखी जाये, इस विषय पर पिछले महीने अप्रैल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संभागीय अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन रखा गया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए राजनैतिक द्वेष के कारण भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे पुलिस थानों मे दर्ज करवाये। (3) जहां तक कानून व्यवस्था की बात की जाए तो हमें इस विषय पर सबसे अधिक ध्यान देने और इस विषय चिंतन करने की जरुरत है। आये दिन हो रही वारदातों ओर घटनाओं ने बीकानेर शहर एवं संभाग के नागरिकों को चिंतित कर दिया हैं नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।जिले मे पूगल के व्यापारी से फिरोती मांगने फायरिंग की घटनाएं रोज- रोज होने,जिले के नोखा व्यापारी से फिरोती मांगने और अपहरण की घटनाओं, लूट की वारदातें लगातार बढने बज्जू मे हुई लूट60 लाख रुपये की चोरी सहित दिन दहाड़े बीकानेर शहर के व्यस्ततम बाजार केईएम रोड पर हुई चोरी की वारदात ने लोगों को न केवल चिंतित किया हैं बल्कि उन्हें भयभीत किया है। अतः संभाग के सबसे बडे अधिकारी हैं आप संभाग स्तर पर अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देश देवें कि बीकानेर शहर जिले और संभाग मे बिजली, पानी की आपूर्ति ठीक हो ऐसी सुनिश्चितता करे ओर पुलिस अधिकारी सचेत होकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त कराये। संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देते समय शहर भाजपा नयाशहर मंडल के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंह चावडा,भाजपा वार्ड प्रत्याशी रहे कैलाश गुवलानी,सांगी लाल गहलोत, रमजान अब्बासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.