अब बीकानेर से भी प्रयागराज के लिए रेल सुविधा शुरू हुुुई। बीकानेर वासियो में खुशी की लहर
आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर राजस्थान
पिछले काफी समय से शेखावाटी के लिए आमजन की मांग थी – राहुल कस्वां बीकानेर। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब बीकानेर से भी प्रयागराज के लिए यात्री रेलसेवा का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल, जयपुर-प्रयागराज-जयपुर रेल सेवा का विस्तार किया गया है। बुधवार को बीकानेर से पहली बार सीधे प्रयागराज रवाना हुई रेल के यात्रियों में भी खुशी का माहौल था। प्रयागराज के साथ ही बीकानेर से सीकर, चूरू, झुंझुनूं के लिए भी नई रेल शुरू हो गई है। इस अवसर पर बीकानेर संभाग चुरु जिले के भाजपा सासंद राहुल कस्वां एवं बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया एवं इस कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर बीकानेर देहात जिला भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, बीकानेर शहर भाजपा के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शहर जिला महामंत्री मोहन सुराना, जिला उपाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा,नरसिंह सेवक,कमल आचार्य, चंद्र प्रकाश गहलोत, जेठमल नाहटा, भाजपा नेता राजकुमार पारीक, सोहनलाल प्रजापत, अरूण जैन, विजय कोचर, डॉ.अशोक मीणा सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसका सप्ताह में 04 दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूरू व सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर-झुंझुंनू-लोहारू-सादुलपुर-चूरू संचालन होगा यह रेल बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित की जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04703, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को दिनांक 27 मई से 30 सितम्बर तक जयपुर से 12.40 बजे रवाना होकर 19.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04704, बीकानेर-जयपुर (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 04 दिन प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को 27 मई से सितम्बर तक बीकानेर से 08.15 बजे रवाना होकर 14.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।गाडी संख्या 04705, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन, प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को दिनांक 28 मई से 01 अक्टूबर तक जयपुर से 12.40 बजे रवाना होकर 22.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04706, बीकानेर-जयपुर (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को 26 मई से 29 सितम्बर तक बीकानेर से 05.00 बजे रवाना होकर 14.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुंनू, चिडावा, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह विस्तार बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर के मध्य एक ही गाडी संख्या से एक अक्टूबर से नियमित किया जायेगा, तब तक यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल के रूप में संचालित होगी। इस अवसर पर भाजपा चुरु जिला के लोकसभा सासंद राहुल कस्वां ने कहा कि बीकानेर में प्रयागराज-जयपुर ट्रेन का विस्तार होने के बाद आज मेने बुधवार की सुबह इस गाडी को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभ आरंभ किया। पिछले काफी समय से शेखावाटी के आमजन की मांग थी कि इस गाड़ी का विस्तार किया जावे, अब इस ट्रेन के माध्यम से पूरा क्षेत्र प्रयागराज तक जुड़ गया है, इससे आमजन को काफी लाभ मिलेगा।