बीकानेर दबंग नेता व पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी का अनशन दूसरे दिन भी जारी, प्रशासन ने वार्ता का निमंत्रण भेजा
बीकानेर। एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज व बयानबाजी को लेकर पहचान बनाने वाले बीकानेर के दबंग नेता व पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी का जिला कलक्ट्रेट पर पानी की मांग को लेकर सोमवार से शुरू हुआ आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जब-जब भाटी ने मैदान में ताल ठोंकी है। तब-तब उनकी मांग मानी गई है। चाहे वह जिला स्तर की हो या फिर प्रदेश स्तर का मुद्दा। भाटी के धरने पर बीकानेर से ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से भी लोग पहुंच रहे है। देखने वाली बात ये है कि तीन-तीन मंत्रियों वाला बीकानेर जिला प्रशासन भाटी की मांग को पूरा करने के लिए कितना समय लेता है। यह तो बरहाल आने वाला समय ही बताएगा। बरहाल भाटी के धरने पर सरगर्मियां तेज होने लगी है। जैसे-जैसे अनशन का समय बीतता जाएगा, वैसे-वैसे भाटी के समर्थकों का जमावड़ा बढ़ता चला जाएगा। उधर पूर्व सिंचाई मंत्री व दबंग नेता भाटी के आमरण अनशन व धरने को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर से भाटी को जिले के आला अधिकारियों के साथ वार्ता का निमंत्रण दिया गया है।खबर मे बता दें कि कल भी वार्ता हुई थी, किंतु वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाने के कारण विफल हो गई।