बीकानेर भाजपा ,पीने के पानी की सप्लाई लेकर सरकार ओर प्रशासन पर सवाल खडे किये सारस्वत ने
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। भयंकर गर्मी के चलते बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर आज भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत एवं शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में भाजपा ने विभाग व राज्य सरकार के प्रबन्धन व कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए पेयजल आपूर्ति वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया है। ताराचंद सारस्वत का कहना है कि विभाग की इसी कार्यशैली व कुप्रबन्धन की वजह से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसके चलते हर और पानी की कमी के कारण आमजन के हाल बेहाल है वहीं दूसरी ओर पानी के अभाव में पशुधन दम तोड रहे है जिससे ऐसा लग रहा है राज्य सरकार और जलदाय विभाग को आमजन की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण से जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दाम देकर भी पानी टैंकर डलवाना पड़ रहा है तो कहीं पैसे देने के बावजूद भी पानी टैंकर उपलब्ध नहीं है। इसी के साथ ताराचन्द सारस्वत ने चेताया है कि समय रहते यदि व्यवस्था को चाक चौबंद व सुचारू नहीं किया तो जनहित के लिए मजबूरन हमे सड़को पर उतरना पड़ेगा इस दौरान बीकानेर देहात जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़,बीकानेर देहात जिला मंत्री अरविंद चारण,मंडल महामंत्री नरेश मोट, बीरबल शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और महिलाएं शामिल रही ।