बीकानेर युवक से सरेआम मारपीट का एक ओर वीडिय़ों वायरल,लेकिन इस क्षेत्र में रात होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे मोहले वासी परेशान है।
बीकानेर। शहर के बड़ा बाजार में रविवार को दो युवकों के साथ सरेआम मारपीट का वीडिय़ों वायरल होने के मामले का अभी खुलासा भी नहीं हुआ है। इसी रविवार की देर रात लोगों की भीड़ द्वारा एक युवक को पकड़ कर उसके साथ सरेआम मारपीट का एक ओर वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार नया शहर थाने की जस्सूसर गेट पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर दूरी पर इस युवक को कुछ लोग दौड़ा दौड़ा कर पीटते दिख रहे है। बताया जाता है कि एक चाय की थड़ी के पास नशे की हालात में गाली गलौच कर रहे इस युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक को इस कदर पीटा गया कि उसक हालत अधमरी हो गई। रविवार देर रात की इस घटना पर सोमवार सुबह तक कोई मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। इस घटनाक्रम का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस वीडिय़ों में युवक से मारपीट करते नजर आये आ रहे लोगों और पीडि़त युवक का पता लगाने में जुटी है । इस मामले की पड़ताल करने पर पता चला है कि नशेड़ी किस्म के कई युवकों ने जस्सूसर गेट के बाहर चाय की थडिय़ों का अपना अड्डा बना रखा है। जो नशे की हालत मेंं हायतौबा मचाते है। स्थानीय लोग इन युवकों को कई बार खदेड़ चुके और पुलिस में शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद रात गहराते ही दूसरे इलाके के नशेड़ी युवक यहां आ जाते है। बताया जाता है जिस युवक की पिटाई का वीडियों वायरल हुआ है वह भी नशेड़ी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी देने से अनभिज्ञता जताई है।