बीकानेर युवक की निर्मम हत्या,सडक़ पर औंधे मुंह पड़ी मिली युवक की लाश,अपराधियो को नही खाकी का खोफ,
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन,बीकानेर। जिला पुलिस के सेरूणा थाना इलाके में रविवार की सुबह भोजास-बेनीसर रोड़ पर एक युवक की औंधे मुंह पड़ी लाश मिलने से मौके पर सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची और की लाश को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्ती करवाई तो पता चला कि मृतक शिनाख्त लखासर निवासी कुशाल मेघवाल के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान और घटनास्थल पर खून बिखरा देख कर हत्या की आंशका होने पर पुलिस ने साक्ष्य सबुत जुटाने के लिये एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया। मामला संगीन हालातों में हत्या का होने के कारण सीओं श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार और सीआई श्रीडूंगरगढ़ भी मौके पर पहुंच गये। हालांकि प्रथम दृष्टया देखने मे प्रतीत हुआ कि मृतक युवक के गुंप्ताग काटे हुए है लेकिन बाद खुलासा हुआ कि गुप्तांग काटे नहीं हुए है बल्कि गुप्तांगों पर खून का धब्बा लगा होने के कारण कटा हुआ प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक केन्द्र भिजवा दिया जहां मृतक के परिजनों और दलित समाज के लोगों ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और दलित समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि महज चौबीस घंटे के वारदात का खुलासा कर हत्यारों को दबोच लिया जायेगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये राजी हो गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया है। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ सेरूणा थाने में केस दर्ज कर हत्या के संदेह में कई संदिग्धों को निगरानी में लिया है।