Logo

बीकानेर पन्द्रह वर्षीय बालिका आयशा ने ढाई साल में कुरान हिफ़्ज़ की है।

बीकानेर आज मदरसा दबिस्ताने जामी में 15 वर्षीय बालिका आइशा बानो ने आज कुरआन हिफ़्ज़ मुकमल किया  है।मदरसा सचिव अलीमुदिन जामी ने बताया कि इस बच्ची ने ढाई साल में कुरआन कंठस्थ किया है हाफ़िज़ नईमुद्दीन जामी ने बताया कि ये बालिका जहिदुल हक़ भियानी की है ओर ये बची बहुत ही ज़हीन है। प्रोगाम में मस्जिद दमामियांन के इमाम मौलाना मोहियु दिन साहब ने कुरान की फ़ज़ीलत बयान की औऱ दिनी तालीम के साथ दुनयावी तालीम हासिल करने की भी बात कही प्रोग्राम में हाफिज सोहेल हाफिज मुज़मील निसार अहमद राणा मसीहुद्दीन जामी मोहमद आज़म मोहमद लतीफ मदरसा सदर मास्टर अब्दुल सत्तार आदि गणमानये लोग मौजूद थे,

 

कुरान ओर हदीश पढ़ी हुई बच्ची  अपने माँ बाप के लिए जन्नत के दरवाजे तो खोल ही देती है। साथ ही में जिस घर मे दुल्हन बन कर जाएगी उस घर को जन्नत  बना देगी। हमारे समाज की हिंदी इंग्लिश पढ़लिखकर , सोहर के अदब व एहतराम तक भूल जाती है। और हर  थोड़ी सी परेशानी आने पर अपने सोहर को परेशान करती हैं। ऐसी बच्ची भी हमारे समाज मे खूब है। लेकिन कुरान हदीश पढ़ने के बाद  उनको अल्लाह और रसूल का डर होता है। जिस वजह से वो अपने घर के हर हालात पर अल्लाह का शुक्र अदा करती है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.