Logo

बीकानेर फिरौती के लिये धमकाया,दशहत के लिये फायरिंग  पूगल के रानीसर गांव में किराना कारोबारी के साथ हुई वारदात

बीकानेर। पुलिस की सख्ती के बावजूद बेखौफ हुए अपराधी ना सिर्फ फिरौती के लिये डरा धमका रहे है बल्कि दशहत फैलाने के लिये फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसी ही वारदात गुरूवार की पूगल थाना इलाके के गांव रानीसर में हुई जहां अज्ञात बदमाशों ने गुरूवार की रात फिरौती वसूली के लिये एक किराना कारोबारी को कॉल के धमकिया दी और सुबह दशहत फैलाने के लिये उसके मकान पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में कोई जख्मी तो नहीं हुआ लेकिन गांव में दशहत व्याप्त हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद अलर्ट हुई पूगल पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और बदमाशों को दबोचने के लिये समूचे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। लेकिन फायरिंग कर फरार हुए बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े । देर सुबह खबर मिली कि तीनों बदमाशों को छत्तरगढ़ इलाके में दबोच लिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश बीकानेर शहर के रहने वाले है। जिन्हे छत्तरगढ़ पुलिस ने पूछताछ के बाद पूगल पुलिस को सौंप दिया। एसएचओं पूगल ने बताया कि रानीसर निवासी किराना कारोबारी प्रकाश ज्याणी को गुरूवार की सुबह किन्ही अज्ञात बदमाशों ने कॉल करके जानलेवा धमकी देकर फिरौती मांगी,बदमाशों ने दुस्साहसी अंदाज में प्रकाश ज्याणी को धमकाया कि रूपये नहीं दिये तो हमला कर देगें। पीडि़त कारोबारी ने इसकी सूचना पूगल थाना पुलिस को दे दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच शुक्रवार की सुबह हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने प्रकाश ज्याणी के मकान पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी और दशहत फैलाने के बाद भाग छूटे। सुबह सवेरे हुई फायरिंग की इस घटना के बाद रानीसर के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की नाकामी से इलाके में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलन्द है कि वह फिरौती के लिये सरेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दे रहे है। इधर गुरुवार को सुबह से रात तक पूगल पुलिस गांव में इधर-उधर चक्कर काटती रही लेकिन कोई हाथ नहीं आया। देर रात पुलिस वापस चली गई लेकिन शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने प्रकाश ज्याणी के मकान पर फायरिंग कर और अपनी गाड़ी में सवार होकर छत्तरगढ़ की तरफ फरार हो गये। जिन्हे छत्तरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी में धर दबोचा। पुलिस के अनुसार हमलावारों के पास पिस्तौल भी बरामद हुई है,तीन बदमाश बीकानेर के रहने वाले है। पुलिस ने देर अपरान्ह तक तीनों बदमाशों के नाम उजागर नहीं किये और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों बदमाश बीकानेर जिले में सक्रिय कुख्यात गैंग के गुर्गे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.