Logo

डॉ.श्याम अग्रवाल होस्पीट एण्ड रिसर्च सेंटर में स्मार्ट मोम प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

बीकानेर । जस्सूसर गेट के बाहर डॉ.श्याम अग्रवाल होस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहना रियाज चिश्ती के मुख्य आतिथ्य में स्मार्ट मोम प्रतियोगिता की विजेता व नर्सिंग स्टॅाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बच्चों की बेहतर देखभाल व परवरिश करने वाली 30 माताओं को  प्रशस्ति पत्र व इनाम के साथ ’’स्मार्ट मोम’’ के खिताब से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहना रियाज चिश्ती ने कहा कि बदलते वक्त, काल व परिस्थितियों के दौरान बच्चों की शिक्षा, दीक्षा, लालन-पालन में माताओं को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल बच्चों के कार्य, व्यवहार व रहन-सहन की शैली को प्रभावित कर रहा है। माताओं को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखे। मोबाइल की समस्या हर घर परिवार में बच्चों के लिए घातक हो रही है। माताएं बच्चों का ध्यान रखें कि वे मोबाइल किस रूप में उपयोग कर रहे है।
वहीं होस्पीटल के संस्थापक शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए उनके अभिभावकों में भी चेतना व जागृति जरूरी है। बच्चों की देखभाल मां से अधिक कोई नहीं कर सकता । माता के सजकता रखने से बच्चें स्वस्थ्य व संस्कारिक बनेंगे। कार्यक्रम में कैरियर काउंसलर डॉ.चन्द्र शेखर श्रीमाली ने स्मार्ट मोम प्रतियोगिता के उद्दश्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि स्पर्द्धा में 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों के बेहतर देखभाल के लिए प्रश्नोंत्तर किए गए। समारोह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड़,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.महेश शर्मा मंचस्थ थे। समारोह में फार्मासिस्ट महेश अग्रवाल, पैथोलोजिस्ट अजय भट्टड, नर्सिंग स्टॉफ प्रेम प्रकाश आचार्य, त्रिलोक पंवार, विमला शेखावत व स्वागतकर्ता खालिद अहमद, अस्पताल के मीडिया प्रभारी शांति लाल भोजक आदि का श्रेष्ठ चिकित्सीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.